×

केन विलियमसन के दोहरे शतक से न्‍यूजीलैंड ने बनाई 481 रन की बढ़त

न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 2, 2019 9:17 AM IST

बांग्‍लादेश के खिलाफ हैमिल्‍टन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच (New Zealand vs Bangladesh) के तीसरे दिन शनिवार को न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा। विलियमसन ने 17 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 257 गेंद पर 200 रन की नाबाद पारी खेली। शतक पूरा होने के साथ ही उन्‍होंने पारी घोषित कर बांग्‍लादेश का खेलने का न्‍यौता दिया।

पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट खत्म नहीं हो रहा, इसे थोड़ा बढ़ावा देने की जरूरत

न्‍यूजीलैंड की टीम ने 715/6 के स्‍कोर पर 481 रन की बढ़त के साथ पारी घोषित की। बांग्‍लादेश की पहली पारी 234 रन पर समाप्‍त हुई थी, जिसके बाद न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्‍लेबाज जीत रावल 132(220) और टॉम लेथम 161(248) ने 254 रन की साझेदारी बनाई। जीत रावल के आउट होने के बाद कप्‍तान केन विलियमसन बल्‍लेबाजी के लिए आए। उन्‍होंने लेथम के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी बनाई। लेथम के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर खेलने आए रॉस टेलर 4(19) सस्‍ते में आउट हो गए।

पढ़ें:- ICC ने फैंस को विश्व कप के दौरान वित्तीय ठगी से सतर्क रहने कहा

हेनरी निकोल्स 53(81) ने विलियमसन का बखूबी साथ निभाया। दोनों ने तेजी से टीम के लिए रन जोड़ना शुरू किया और 100 रन की साझेदारी बनाई। छठे नंबर पर खेलने आए नील वैगनर ने छह चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 35 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। इसी तरह विकेटकीपर बल्‍लेबाज बीजे वाटलिंग ले 67 गेंद पर 31 रन बनाए।

TRENDING NOW

विलियमसन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम 76*(52) के साथ मिलकर 110 रन की साझेदारी बनाई। गैंडहोम ने टेस्‍ट मैच को टी20 बना दिया। उन्‍होंने 143.40 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए। अपनी पारी में उन्‍होंने पांच छक्‍के और चार चौके लगाए। विलियमसन का दौहरा शतक पूरा होने के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया। सौम्य सरकार और मेहदी हसन को दो-दो विकेट मिले जबकि कप्‍तान महमूदुल्‍लाह और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट निकाला।