अब 9 फरवरी को खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच
पहले आठ फरवरी को होना था यह मैच लेकिन बीसीसीआई ने कुछ कारणों से बदल दी मैच की तारीख।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर अनिश्चितताएं बढ़ती जा रही हैं। पहले यह खबरें आ रही थी कि यह मैच हैदराबाद की जगह कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। वहीं अब मैच की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह मैच 8 से 12 फरवरी तक खेला जाना था लेकिन अब मैच 9 से 13 फरवरी को खेला जाएगा। हालांकि मैच हैदराबाद में ही आयोजित होगा। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जॉन मनोज ने इस बारे में कहा, “हमें बीसीसीआई से सूचना मिली है। मैच बुधवार की जगह गुरुवार को शुरु होगा।” ये भी पढ़ें:आखिर क्यों सौरव गांगुली नहीं बन सकते बीसीसीआई अध्यक्ष
बीसीसीआई को ऐसा लगता है कि अगर मैच गुरुवार को शुरु होगा तो पांच दिन तक चलने वाले मैच में दर्शक अधिक आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच को आयोजित करने के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पास फंड्स की कमी थी। माना जा रहा था कि अब मैच को हैदराबाद की जगह कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा। बांग्लादेश टीम इससे पहले कई बार भारत दौरे पर आ चुकी है लेकिन कोई भी टेस्ट या द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। हालांकि भारत ने बांग्लादेश दौरे के दौरान द्विपक्षीय सीरीज खेली है। साल 2015 में बांग्लादेश के दौरान भारतीय टीम ने एक टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेली थी। बांग्लादेश टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। वह एक फरवरी को भारत पहुंचेगे जिसके बाद टेस्ट मैच से पहले तीन अभ्यास मैच खेलेंगे। ये भी पढ़ें:हैदराबाद में आयोजित नहीं होगा भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट
पहला अभ्यास मैच भारत ए टीम के खिलाफ तीन फरवरी को हैदराबाद में ही खेला जाएगा। बांग्लादेश ने इस दौरे के लिए 30 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। बांग्लादेश टीम के युवा स्पिनर मुस्तफिजुर रहमान अभ्यास मैचों का हिस्सा नहीं रहेगें लेकिन वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में भाग लेंगे।