×

एक मैच से दो सालों के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं किया जा सकता: विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के पहले कप्तान कोहली ने करुण नायर के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी पर दिया जवाब।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Feb 08, 2017, 12:37 PM (IST)
Edited: Feb 08, 2017, 12:37 PM (IST)

विराट कोहली -© AFP
विराट कोहली -© AFP

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से बातचीत की। कोहली ने अमित मिश्रा की चोट की पुष्टि की और यह भी कहा कि कुलदीप यादव उनकी कमी पूरी कर सकेंगे। वहीं करुण नायर और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह देने पर उन्होंने कहा, “एक खराब मैच से किसी भी खिलाड़ी के सालों की मेहनत को भुलाया नहीं जा सकता। अजिंक्य हमारे टीम का सबसे मजबूत बल्लेबाज है। करुण नायर ने उसकी अनुपस्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम में जगह बनाई लेकिन रहाणे की वर्षों की उपलब्धियों को अनदेखा नहीं किया जा सकता।” ये भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य हैं हार्दिक पांड्या: अनिल कुंबले

वहीं लगातार टेस्ट सीरीज जीतती आ रही टीम इंडिया को लिए बांग्लादेश आसान लक्ष्य होगा या नहीं, इस बारे में उन्होंने कहा, “हम यह नहीं मानते हैं कि हम अजेय टीम है। हम यह जानते हैं कि हमारी टीम दुनिया की किसी भी टीम का मुकाबला कर सकती है और जीत हासिल कर सकती है। बांग्लादेश को कमजोर नहीं समझा जा सकता उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वनडे में 350 से ज्यादा रन बनाना छोटी बात नहीं। उनके पास बढ़िया बल्लेबाज है। हम हर टीम के खिलाफ एक ही रणनीति और लक्ष्य के साथ खेलेंगे।” टीम में कई अतिरिक्त और वैकल्पिक खिलाड़ियों को लेकर उन्होंने कहा, “बैंच स्ट्रैंथ टीम को मजबूत बनाती है जब भी इंजरी के कारण कोई खिलाड़ी बाहर होता है। हमारे पास इस समय कई ऐसे खिलाड़ी है जो समय आने पर टीम में कमी पूरी कर सकते हैं। इसका श्रेय चयनकर्ताओं के साथ खिलाड़ियों को भी जाता है जिन्होंने अपने खेल को बेहतर बनाया।” कोहली ने भी धोनी के तरीके को अपनाके हुए चोटिल या खराब फॉर्म से गुजर रहे खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही। उन्होंने बताया कि, “आपको खिलाड़ियों का खराब समय में साथ देना पड़ता है तब वह आगे जाकर मैच विनर बन पाते हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोट के बाद वापस आता है तो उसे मौके देना जरूरी होता है।” वहीं पहली बार बांग्लादेश के भारत में आकर टेस्ट खेलने पर कप्तान ने कहा, “मेरा मानना है कि बांग्लादेश की टीम के पास टेस्ट खेलने की योग्यता है लेकिन वह इस प्रारूप को ज्यादा नहीं खेलते। वनडे में उन्होंने अपनी टीम को मजबूत बना लिया है और अगर वह ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तो उनमें टेस्ट खेलने का आत्मविसश्वास आ जाएगा। हां यह मैच एतिहासिक है। मुझे अभी पता चला कि बांग्लादेश अब तक यहां पर किसी द्विपक्षीय सीरीज खेलने नहीं आई है। भारत क्रिकेट खेलने के लिए काफी अच्छी जगह है।” ये भी पढ़ें: ‘परफेक्ट 10’ हो सकता है कभी न हो या कल भी हो सकता है: अनिल कुंबले

TRENDING NOW

कोहली का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज ही टीम के अहम खिलाड़ी होते हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, “बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का योगदान जरूरी है। टेस्ट मैच में तो गेंदबाज ही अहम खिलाड़ी होते हैं। अगर आप 800 रन भी बना रहे हो और 20 विकेट नहीं ले पा रहे हो तो जीतना मुश्किल है। हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मजबूत है।” मैच से पहले टीम की रणनीति पर कोहली बोले कि, “हम विपक्षी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। हम अपनी ताकत पर ध्यान देंगे तो हमे सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।” अमित मिश्रा की जगह टीम में आए कुलदीप को लेकर कोहली उत्साहित हैं। उन्होंने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा, “कुलदीप का टीम में चयन घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के कारण हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी उसने बढ़िया गेंदबाजी की थी। हमारे पास चार-पांच अच्छे स्पिनर हैं और भविष्य में हमारी योजना घरेलू क्रिकेट से ऐसे कई खिलाड़ियों को लाने की है।”