नॉटिंघम टेस्ट: लॉड्स की हार का बदला लेने का भारत के पास बड़ा मौका, बनाई 292 रन की लीड

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड 161 रन पर ऑलआउट हो गई।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 19, 2018 11:53 PM IST

नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्‍ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को लॉर्ड्स की पारी और 159 रनों से शर्मनाक हार का बदला लेने का सुनहरा मौका मिला है। विराट कोहली की टीम ने मैच के दूसरे दिन इंग्‍लैंड को 161 के स्‍कोर पर ऑलआउट कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक अपनी दूसरी पारी में भारत नेे 31 ओवरों में 124/2 रन बनाकर कुल 292 रनों की बढ़त बना ली है।

हार्दिक पांड्या ने किया कमाल

Powered By 

दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम 307/6 के स्‍कोर से आगे बल्‍लेबाजी करने के लिए उतरी। कुल स्‍कोर में महज 22 रन जोड़ने के बाद भारतीय टीम 329 पर ऑलआउट हो गई। इंग्‍लैंड बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो वो दूसरे ही सेशन में महज 161 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्‍लैंड के लिए जोस बटलर ने सर्वाधिक 32 गेंद पर 39 रन बनाए। इंग्‍लैंड के पांच विकेट निकाल हार्दिक पांड्या ने मेजबान टीम को समेट दिया। पांड्या ने कप्‍तान जो रूट सहित जोनी बेयरस्‍टो, क्रिस वोक्‍स, आदिल राशिद और स्‍टुअट ब्रॉड का विकेट निकाला।

दूसरी पारी में भी भारत को मिली अच्‍छी शुरुआत

भारत को पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड से 168 रनों की बढ़त मिली। जिसके बाद दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए शिखर धवन 44(63) और केएल राहुल 36(33) मैदान में उतरे। दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद राहुल को बेन स्‍टोक्‍स ने आउट कर दिया। चेतेश्‍वर पुजारा 33*(67) और धवन ने साथ मिलकर 51 रन जोड़े। धवन को आदिल राशिद ने जोनी बेयरस्‍टो के हाथों स्‍टंप आउट कराया। मैदान पर चेतेश्‍वर पुजारा के साथ कप्‍तान विराट कोहली 8(23) खेल रहे हैं। भारतीय टीम का स्‍कोर 31 ओवरों के बाद 124 रन है।