×

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने युवा रिषभ पंत को दिया आक्रमक सेंड ऑफ, भड़के फैन्‍स

पंत ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच का पहला रन ही छक्‍के के साथ बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 19, 2018 7:54 PM IST

नॉटिंघम टेस्‍ट का पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा। कप्‍तान विराट कोहली ने 97 रन बनाए तो उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के नाम भी 81 रन रहे। अपना टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत ने अपना पहला रन ही छक्‍के के साथ बनाया। दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 307 रन बना लिए थे।

नॉटिंघम टेस्‍ट के दूसरे दिन रिषभ पंत 92वें ओवर में स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने रिषभ पंत को बोल्‍ड किया। गेंद बल्‍ले के किनारे को छूने के बाद विकेट में जा घुसी। महज 20 साल के डेब्‍यूटेंट खिलाड़ी रिषभ पंत को उनके डेब्‍यू मैच में आउट करने के बाद ब्रॉड ने जिस तरह से मैदान पर अग्रेशन दिखाया मानो उन्‍होंने किसी बड़े खिलाड़ी का विकेट ले लिया हो।

 

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने पंत को आउट करने के बाद उन्‍हें कुछ कहते हुए विकेट लेने का जश्‍न मनाने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों के पास चले गए। ब्रॉड की इस हरकत के बाद ट्विटर पर फैन्‍स उन्‍हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

एक शख्‍स ने लिखा, रिषभ पंत की जगह विराट कोहली को इस तरह स्‍लेजिंग करके दिखाओ। एक अन्‍य फैन ने लिखा, विराट ने उनकी इस हरकत को नोट कर लिया है। सही वक्‍त आने वो इसपर कारारा जवाब देगे।