×

वनडे और टी20 सीरीज के लिए इयॉन मोर्गन और एलेक्स हेल्स की वापसी

इयॉन मोर्गन और एलेक्स हेल्स ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे से नाम वापस ले लिया था मगर दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज में टीम से जुड़ जाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Dec 06, 2016, 11:19 AM (IST)
Edited: Dec 06, 2016, 11:19 AM (IST)

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 4th test match live, india vs england 4th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Mumbai
इयॉन मोर्गन भारत दौरे पर इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम की कप्तानी करेंगे © Getty Images

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम की कमान एक बार फिर से इयॉन मोर्गन के हाथों में सौंप दी गई है। मोर्गन ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी जॉश बटलर को दी गई थी। विश्व कप 2015 के पहले ही राउंड में बाहर होने के बाद से मोर्गन ने वनडे टीम को काफी मजबूत बना दिया है। मोर्गन के अलावा सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हेल्स ने भी सुरक्षा कारणों से नाम वापस लिया था।

मोर्गन और हेल्स दोनों ने बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था जबकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे पर खिलाड़ियों को सुरक्षा की चिंता नहीं करने को कहा था। जो रूट जो भारत में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं भी वनडे टीम में वापस करेंगे। रूट को बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। रूट अपनी फेवरेट पोजीशन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। इसी वजह से बेन डकेट को टीम से अपना स्थान गंवाना पड़ा है। डकेट ने बांग्लादेश दौरे पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। [Also Read: चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए खुशखबरी, फिट हुए लोकेश राहुल]

डकेट के अलावा तेज गेंदबाज स्टीवन फिन और जेम्स विन्स को भी इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी गई है। इंग्लैंड टीम भारत में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम क्रिसमस के लिए वापस लौट जाएगी। क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के बाद इंग्लैंड टीम जनवरी में वनडे और टी20 सीरीज के लिए वापस आएगी।

इंग्लैंड वनडे टीम:
इयॉन मोर्गन(कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जॉश बटलर, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स।

TRENDING NOW

इंग्लैंड टी20 टीम:
इयॉन मोर्गन(कप्तान), मोइन अली, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जॉश बटलर, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, टाईमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेशन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली।