×

चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए खुशखबरी, फिट हुए लोकेश राहुल

दूसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट से लोकेश राहुल पूरी तरह उबर चुके हैं और चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Dec 05, 2016, 04:56 PM (IST)
Edited: Dec 05, 2016, 04:56 PM (IST)

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 4th test match live, india vs england 4th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Mumbai
लोकेश राहुल चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं © AFP

भारत और इंग्लैंड के बीच 8 दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। दूसरे टेस्ट में चोटिल होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फिट हो चुके हैं और चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं। राहुल को विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण उनको तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था। मगर अब वह पूरी तरह फिट हैं और खेलने को तैयार हैं। अब तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल को भविष्य का सितारा माना जा रहा है। इस साल उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की झलक भी दिखाई है।

पिछले कुछ समय में सलामी बल्लेबाजों की चोट भारतीय टीम के लिए समस्या बनी हुई है। न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल होने वाले राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी की थी मगर इस मैच में वह एक बार फिर से चोटिल हो गए थे। इस मैच में उनका बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका और दोनों पारियों में 0 और 10 का स्कोर बना पाए। तीसरे टेस्ट में चोटिल राहुल की जगह सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने निभाई थी और दोनों पारियों में अच्छा स्कोर किया था। [Also Read: विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा है वानखेडे़ का मैदान]

TRENDING NOW

अगर चौथे टेस्ट में राहुल पारी की शुरूआत करते हैं तो पार्थिव को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना पड़ेगा और तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले करूण नायर को टीम से बाहर बैठना पड़ेगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है और अंतिम 2 टेस्ट मैच जीतकर 4-0 से इंग्लैंड को मात देना उनका लक्ष्य होगा।