लोकेश राहुल चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं © AFP
भारत और इंग्लैंड के बीच 8 दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। दूसरे टेस्ट में चोटिल होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फिट हो चुके हैं और चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं। राहुल को विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण उनको तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था। मगर अब वह पूरी तरह फिट हैं और खेलने को तैयार हैं। अब तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल को भविष्य का सितारा माना जा रहा है। इस साल उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की झलक भी दिखाई है।
पिछले कुछ समय में सलामी बल्लेबाजों की चोट भारतीय टीम के लिए समस्या बनी हुई है। न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल होने वाले राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी की थी मगर इस मैच में वह एक बार फिर से चोटिल हो गए थे। इस मैच में उनका बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका और दोनों पारियों में 0 और 10 का स्कोर बना पाए। तीसरे टेस्ट में चोटिल राहुल की जगह सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने निभाई थी और दोनों पारियों में अच्छा स्कोर किया था। [Also Read: विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा है वानखेडे़ का मैदान]
अगर चौथे टेस्ट में राहुल पारी की शुरूआत करते हैं तो पार्थिव को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना पड़ेगा और तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले करूण नायर को टीम से बाहर बैठना पड़ेगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है और अंतिम 2 टेस्ट मैच जीतकर 4-0 से इंग्लैंड को मात देना उनका लक्ष्य होगा।