×

नॉटिंघम में टीम इंडिया के पास आखिरी मौका, हारे तो टूटेगा सपना

अगर कोहली की टीम सीरीज जीतने का सपना पूरा करना चाहती है तो यहां हर हाल में जीतना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 17, 2018 4:56 PM IST

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड से 0-2 से पिछड़ रही है। अगर विराट कोहली की टीम सीरीज जीतने का सपना पूरा करना चाहती है तो यहां हर हाल में जीतना होगा। वैसे पिछले दो मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच का अंतर इस संभावना को झुठलाता दिख रहा है।

बर्मिंघम के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 31 रन से हार मिली थी जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन से हार मिली थी। नॉटिंघम के मैच में भारतीय टीम के उपर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच हारने के साथ ही भारत के सीरीज जीतने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।

कैसा रहेगा ट्रेंट ब्रिज पिच का मिजाज

ट्रेंट ब्रिज की पिच 2014 (जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार यहां भिड़ंत हुई थी) से काफी अलग दिख रही है। भारत ने सपाट पिच पर दो पारियों में 457 और नौ विकेट पर 391 रन पर पारी घोषित की थी जिसमें इंग्लैंड ने एक बार बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाये थे तथा यह मैच ड्रा रहा था।

कैसा रहेगा नॉटिंघम का मौसम

लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार तीसरे टेस्ट के पहले चार दिन में बादल छाए रहेंगे। बारिश की भी उम्मीद जताई गई है लेकिन मैच पर कोई खतरा नहीं है।

टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा।

इंग्लैंड :

जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, जेमी पोर्टर, सैम कर्रन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

TRENDING NOW

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा।