×

पहले दिन के मुकाबले तीसरे दिन गेंदबाजों के लिए कम मददगार है ओवल की पिच: ओली पोप

इंग्लैंड के ओली पोप ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 159 गेंदो पर 6 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 04, 2021, 06:29 PM (IST)
Edited: Sep 04, 2021, 06:29 PM (IST)

ओवल टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के मध्य क्रम बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) का कहना है की तीसरे दिन पिच गेंदबाजों के लिए उतनी मददगार नहीं जितनी पहले दिन थी।

केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम ने भारत को 191 रन पर ऑलआउट कर दिया था लेकिन पिच का स्वभाव बदलने के बाद तीसरे दिन मेहमान टीम को कम स्कोर पर समेटना उनके गेंदबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड टीम को मात्र एक सफलता मिली।

23 साल के पोप ने कहा, “अब खेल की गति थोड़ी बदल जाएगी। जब गेंद सॉफ्ट हो चुकी है और आउटफील्ड तेज हो गई है, तो हमें विकेट के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ सकता है। उम्मीद है कि हमें सफलता मिलेगी।”

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन 81 रनों की अहम पारी खेलने वाले पोप ने बताया कि कैसे स्टांस बदलने से उन्हें भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं रूट को इस सीरीज में बल्लेबाजी करते देखा, कोच और सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। मुझे समझ में आ गया कि भारतीय गेंदबाजी अटैक काफी काबिल है और वो घुटने पर अटैक करते हैं। बतौर बल्लेबाज, आपको खुद को उस हिसाब से ढालना है और कुछ हफ्तों पहले मैंने ये फैसला लिया।”

TRENDING NOW

पोप ने आगे कहा, “मैंने इसका काफी आनंद लिया क्योंकि ये मेरा होम ग्राउंड भी था इसलिए ये और भी खास था। मैंने अपने खेल पर भरोसा दिखाया और अपने योगदान से टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाकर खुश हूं।”