मैन ऑफ द मैच मुनरो बोले- मैंने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की
भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी।
न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का कहना है कि भारत के खिलाफ खेला गया सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था।
पढ़ें: जीत के बाद कप्तान विलियमसन बोले-दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया
भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। मेजबान न्यूजीलैंड ने रविवार को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत को 4 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मुनरो ने इस मैच में 40 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
मुनरो की विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी।
मुनरो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बकौल मुनरो, ‘ यह मैच अंतिम मिनट तक किसी के भी पक्ष में हो सकता था। भारत के पास एक अच्छा बल्लेबाज है, एक जाता है तो दूसरा आता है। हमारे लड़कों ने अच्छे भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अच्छा काम किया।’
सीरीज का पहला टी-20 न्यूजीलैंड ने जीता था जबकि भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।
मुनरो ने कहा, ‘ मैंने कुछ भी चीज अलग करने की कोशिश नहीं की, मैंने सिर्फ गेंदबाजों को दबाव में लाने की कोशिश की।’