×

जीत के बाद कप्‍तान विलियमसन बोले-दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया

न्‍यूजीलैंड ने भारत से 2-1 से टी-20 सीरीज जीती।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 10, 2019, 05:45 PM (IST)
Edited: Feb 10, 2019, 05:45 PM (IST)

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्‍तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज जीत के बाद कहा है कि उनकी टीम ने पहले मैच में अच्‍छा प्रदर्शन किया था जबकि दूसरे मैच में हार से उन्‍हें सीख मिली।

पढ़ें: भारतीय टीम हमें सबक सिखा रही है : केन विलियमसन

मेजबान न्‍यूजीलैंड ने रविवार को हैमिल्‍टन में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 में भारत को 4 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत के सामने 213 रन का लक्ष्‍य था।

टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। भारत की ओर से विजय शंकर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए जबकि कप्‍तान रोहित शर्मा ने 38 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: सबसे बड़ी जीत पर केन विलियमसन बोले- हमारे पास बचाव के लिए थे काफी रन

जीत के बाद केन विलियमसन ने कहा, ‘ शानदार मुकाबला रहा। सीरीज को शानदार बनाने के लिए श्रेय भारतीय टीम को जाता है। पहले टी-20 में हमने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया था। दूसरा मैच हमारे लिए सीखने वाला रहा। आज के मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। हम थोड़े बेहतर थे। हम इस लय को आगामी बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज में भी जारी रखना चाहते हैं।’

TRENDING NOW

न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज कॉलिन मुनरो को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुनरो ने 40 गेंदों पर 72 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्‍होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और पांच छक्‍के लगाए। ओपनर टिम सेफर्ट ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए।