हमारी टीम है काफी मजबूत, ये बस एक बुरा दिन था: क्रुणाल पांड्या

न्‍यूजीलैंड ने भारत को सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 80 रनों से मात दी।

By Cricket Country Staff Last Updated on - February 6, 2019 6:07 PM IST

वेलिंग्‍टन टी20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। मैच में पूरी भारतीय टीम महज 139 रन पर ही ऑलआउट हो गए। जिसके कारण टीम को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रनों के अंतर के लिहाज से ये भारत की न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ सबसे बड़ी हार है। क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने मैच के बाद कहा कि ये भारत के लिए महज एक बुरा दिन था।

पढ़ें: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फॉर्म की तलाश में उतरेंगे केएल राहुल

Powered By 

प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए क्रुणाल ने कहा, ” 200 रन चेज करना हमेशा ही आसान नहीं होता। शुरुआत में हमने काफी रन दिए। बीच के ओवर में भी हमने काफी रन लुटा दिए। विकेट जैसा भी हो, जब भी आप इतने बड़े स्‍कोर का पीछा कर रहे होते हो तो ये आसान नहीं होता। आप पर स्‍कोर बोर्ड का प्रेशर हमेशा रहता है।”

पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत पर दर्ज की टी20 की सबसे बड़ी जीत

“न्‍यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्‍लेबाजी की और हमने काफी लूज डिलीवरी की। मुझे लगता है कि हार के लिए सभी चीजें जिम्‍मेदार हैं। यहां खेलने के लिए मौसम अच्‍छा था। हमने कई कैच टपकाए।”

टीम इंडिया को अब न्‍यूजीलैंड का सामना दूसरे टी20 मैच में ऑकलैंड के ईडन पार्क में करना है। क्रुणाल पांड्या ने कहा, “ऑकलैंड का ग्राउंड अलग है। हमारी टीम के पास सब कुछ है। हमारी बल्‍लेबाजी में गहराई है। गेंदबाजी में अच्‍छे ऑप्‍शन हैं। ये बस एक खराब दिन था। जिसके कारण ये हुआ। हम कोशिश करेंगे कि जो गलतियां हमसे हुई, उन्‍हें हम सुधारें और अच्‍छी चीजें आगे लेकर जाएं।”