×

अनधिकृत टेस्ट: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फॉर्म की तलाश में उतरेंगे केएल राहुल

इस मैच में भारत के युवा तेज गेंदबाज अवेश खान और वरुण एरोन भी भाग लेंगे जिनके प्रदर्शन पर राष्ट्रीय चयन समिति की निगाहें लगी होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 6, 2019 4:16 PM IST

खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत पर दर्ज की टी20 की सबसे बड़ी जीत

इस मैच में भारत के युवा तेज गेंदबाज अवेश खान और वरुण एरोन भी भाग लेंगे जिनके प्रदर्शन पर राष्ट्रीय चयन समिति की निगाहें लगी होंगी। विराट कोहली तीन और तेज गेंदबाज चाहते हैं ताकि तेज गेंदबाजों का उनका पूल मजबूत हो जाए। अवेश ने घरेलू सत्र में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान किया था।

पढ़ें: WATCH: दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री पर लपका शानदार कैच

टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी करने के लिए अंतरिम निलंबन के बाद वापसी कर रहे राहुल सीमित ओवरों के मैचों में अच्छा नहीं कर पाए हैं। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल में स्पष्ट किया कि वह चाहेंगे कि राहुल ए टीम के साथ कई मैच खेलें ताकि फॉर्म हासिल कर सकें।

इंडिया ए टीम के के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस बल्लेबाज के कम स्कोर बनाने से चिंतित नहीं हैं। अंकित बावने की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं लायंस की टीम का दौरा अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है।

केरल के ऑलरांउडर जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी सत्र में मजबूत प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल हैं जिसमें सिद्धेश लाड के अलावा स्पिनर शाहबाज नदीम और मयंक मार्कंडे को भी जगह मिली है।

वापसी को बेताब इंग्‍लैंड लायंस

वहीं दौरा करने वाली इंग्लैंड की टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-4 से हार मिली है और वह वापसी करने को बेताब होगी। पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले कप्तान सैम बिलिंग्स अच्छी फॉर्म में हैं और वह इसे लंबे प्रारूप में भी जारी रखना चाहेंगे।

युवा टीम में टेस्ट के अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं जिसमें बेन डकेट और ओली पोप हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:

इंडिया ए :

अंकित बावने (कप्तान), लोकेश राहुल, ए आर ईश्वरन, प्रियंक पंचाल, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, शाहबाज नदीम, मयंक मार्कंडे, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, वरुण एरोन।

इंग्लैंड लायंस :

सैम बिलिंग्स (कप्तान), डोमिनिक बेस, डैनी ब्रिग्स, टॉम बेली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, जाक चैपल, सैम हेन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, टॉम मूर्स, ओली पोप, जेमी पोर्टर, एलेक्स डेविस, अमर वार्डी।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)