×

नए हथियारों के साथ आईपीएल सीजन के लिए तैयार हैं वरुण एरोन

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने 50 लाख के बेस प्राइस पर 2019 की नीलामी में हिस्सा लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 17, 2018 4:33 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इंग्लैंड से काउंटी क्रिकेट खेलकर लौटे एरोन के पास अब कई वैरिएशन और नई गेंदे हैं, जिन्हें वो आईपीएल 2019 में इस्तेमाल करना का इंतजार कर रहे हैं।

IPL 2019: 12वें सीजन की नीलामी में शामिल होंगे 346 खिलाड़ी

18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में एरोन ने कहा, “मेरे पास अब दो या तीन धीमी गेंदे हैं। मेरी यॉर्कर और बाउंसर भी अच्छे से आ रही है और मैं गेंद को स्विंग भी करा रहा हूं। इस आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि अब मेरे पास कई नए हथियार हैं, जिसमें लंबे समय तक फिट रहना भी शामिल है। अगर मुझे कई सारी इंजरी होती हैं, तो मुझे अपनी गेंदबाजी पर काम करने के लिए कम समय मिलेगा लेकिन मैं काफी लंबे समय से इंजरी-फ्री हूं और लगातार अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं। नए वैरिएशन विकसित कर रहा हूं। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए अच्छी तरह से तैयार हूं।”

जानिए, किस टीम को चाहिए कितने खिलाड़ी, कितने पैसे हैं बाकी

एरोन ने पिछले आईपीएल सीजन की नीलामी में भी हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। एरोन का कहना है कि ये एक तरह से अच्छा ही था। उन्होंने कहा, “पिछले सीजन में ना चुना जाना एक तरह से छुपा हुआ वरदान था क्योंकि मैं लीसेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता था। और मुझे लगता है कि अब मैं काफी अलग गेंदबाज हूं। काउंटी क्रिकेट खेलकर मुझे जिस तरह की जानकारी मिली है, मुझे यहां कभी नहीं मिलती।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “मैं गेंद को दोनों ओर स्विंग करने लगा हूं और फिर काउंटी क्रिकेट की कठोरता आपको बहुत कुछ सिखा देती है। वहां कई बार ऐसा हुआ कि हमने 9 दिन के अंदर अलग अलग वेन्यू पर पांच वनडे मैच खेले। इसलिए आपको स्थिति के हिसाब से अपने खेल को बदलना पड़ता है ना कि विपक्षी टीम के हिसाब से। इस तरह का अनुभव आपको भारत में नहीं मिलता है।”