×

जानिए, किस टीम को चाहिए कितने खिलाड़ी, कितने पैसे हैं बाकी

किंग्स इलेवन के पास है और सबसे ज्यादा खिलाड़ी की तलाश भी इसी टीम को होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 17, 2018 3:45 PM IST

मंगलवार को जयपुर में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे किंग्स इलेवन के पास है और सबसे ज्यादा खिलाड़ी की तलाश भी इसी टीम को होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग में नीलामी के नियमों के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा पैसे लेकर किंग्स इलेवन की पंजाब टीम उतरेगी। सबसे कम पैसे मुंबई इंडियंस की टीम के पास बचे हैं और उनके पास सबसे कम खिलाड़ियों के लिए जगह बाकी है।

कल होगी 2019 आईपीएल की नीलामी, शमी, इशांत से महंगे उनादकट

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में 15 खिलाड़ियो की जगह बाकी है। टीम में 11 भारतीय जबकि 4 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने की इजाजत है। टीम के पास नीलामी के लिए 36.20 करोड़ की रकम बाकी है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 10 खिलाड़ियों की जगह भरनी है जिसमें 7 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी की जगह बनती है। टीम के पास 25.50 करोड़ की रकम है।

मैक्‍सवेल IPL की जगह इंग्‍लैंड में खेलेंगे काउंटी

राजस्थान रॉयल्स की टीम 20.95 करोड़ की धनराशि के साथ इस नीलामी में उतरेगी। उसे टीम के लिए 9 खिलाड़ियों को खरीदना है। इसमें 6 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास नीलामी में उतरने के लिए 18.15 करोड की रकम बाकी है और टीम को 10 खिलाड़ियों की जगह भरनी है। इसमें 8 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के पास कुल 15.20 करोड़ बाकी है जिससे उनको 12 खिलाड़ियों की जगह भरनी है। इसमें 7 भारतीय और 5 विदेशी खिलाड़ी ही हो सकते हैं।

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस के पास 11.15 करोड की रकम बची है और उसे 7 स्लॉट भरना है। इसमें 6 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी होंगे।