×

WATCH: दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री पर लपका शानदार कैच

शानदार कैच पकड़ने के साथ-साथ दिनेश कार्तिक ने मैच में दो आसान कैच भी छोड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 6, 2019 3:17 PM IST

वेलिंग्‍टन में खेले जा रहे सीरीज (India vs New Zealand) के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चर्चा में रहे। उन्‍होंने मैच में एक शानदार कैच पकड़ा। हालांकि दो कैच छोड़ने के कारण वो कुछ फैन्‍स के निशाने पर भी रहे।

सबसे पहले 11वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने टिम सेइफेर्ट का कैच ड्रॉप किया। सेइफर्ट ने लॉंग ऑन की दिशा में हवाई शॉट मारा। गेंद के नीचे कार्तिक थे, लेकिन वो एक आसान कैच को भी नहीं पकड़ पाए। इस गेंद पर न्‍यूजीलैंड को दो रन मिले।

मैच का 15वां ओवर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को दिया गया। आखिरी गेंद पर डेरिल मिशेल ने स्‍लॉग स्‍वीप शॉट खेला। गेंद छक्‍के के लिए जा रही थी। वहां मौजूद दिनेश कार्तिक से गेंद दूर थी। वो जैसे तैसे कैच पकड़ने में तो सफल रहे, लेकिन खुद का संतुलन बिगड़ता देख उन्‍होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। बाउंड्री लाइन के अंदर गिरने के बाद वो तुंरत खड़े हुए और वापस लाइन के दूसरी तरफ आकर कैच लपक लिया।

कार्तिक ने 18वें ओवर में एक बार फिर कैच टपकाया। इस बार हार्दिक पांड्या की गेंद पर उन्‍होंने रॉस टेलर (Ross Taylor) का आसान कैच छोड़ दिया। रॉस टेलर ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला। कार्तिक ने इस आसान कैच को भी छोड़ दिया। इस गेंद पर न्‍यूजीलैंड को दो रहन मिले।