×

इंडिया ए-इंग्लैंड लायंस मैच के दौरान मधुमक्खियों का हमला, मैदान से भागे राहुल द्रविड़

इंडिया ए ने रिषभ पंत की धमाकेदार पारी के दम पर चौथे मैच में इंग्लैंड लॉयन्स को 6 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 31, 2019 8:41 AM IST

इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे अनाधिकारिक वनडे मैच में मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया था। जिसके कारण 15 मिनट तक मैच रुका रहा था। मधुमक्खियों के हमले से हालांकि पांच दर्शकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद मधुमक्खियों के छत्ते हटा दिए गए।

मधुमक्खियों का ये हमला उसी तरह का था, जैसा 2008 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में हुआ था। इससे पहले फिरोजशाह कोटला पर ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में मधुमक्खियों ने भारतीय फील्डरों पर हमला किया था।

ये भी पढ़ें: रिषभ पंत की धमाकेदार पारी, इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयन्स को 6 विकेट से हराया

जब ये हमला हुआ तब इंडिया-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ स्टेडियम में चहल-कदमी कर रहे थे। हमले के कारण उन्हें बाहर भागना पड़ा। सुरक्षा कारणों के दुरुस्त करने के बाद ही खेल दोबारा शुरू किया गया। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि पांच शख्स इस हमले में घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया, “इन पांचों में से सभी को मैदान के अंदर इलाज मुहैया कराया गया। इसके बाद इन सभी को अस्पताल में ले जाया गया। आज कर्मियों ने मधुमक्खी के छत्ते को हटा दिया।”

मधुमक्खियों का ये हमला सुबह 11 बजे हुआ। इस समय इंग्लैंड लायंस की पारी का 28वां ओवर फेंका जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक मैच 15 मिनट तक रुका रहा। इंडिया-ए ने हालांकि इस मैच में जीत हासिल की।

TRENDING NOW

(आईएएनएस)