×

रिषभ पंत की धमाकेदार पारी, इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयन्स को 6 विकेट से हराया

यह टीम की लगातार चौथी जीत है और सीरीज में इंडिया ए के पास 4-0 की बढ़त हासिल हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - January 29, 2019 5:55 PM IST

शार्दुल ठाकुर और रिषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने चौथे अनौपचारिक वनडे में इंग्लैंड लॉयंस को छह विकेट से हरा दिया। यह टीम की लगातार चौथी जीत है और सीरीज में इंडिया ए के पास 4-0 की बढ़त हासिल हो गई है।

इंग्लैंड लॉयंस के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने पंत की 76 गेंद में तीन छक्कों और छह चौकों से नाबाद 73 रन की पारी और दीपक हुड्डा (47 गेंद में 47 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 120 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 46 . 3 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 42 जबकि रिकी भुई ने 35 रन का योगदान दिया।

इससे पहले इंग्लैंड लॉयंस की टीम शार्दुल (49 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन ही बना सकी। राहुल चाहर ने शारदुल का अच्छा साथ निभाते हुए 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। आवेश खान ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

शार्दुल की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड की टीम ने 55 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे। कप्तान सैम बिलिंग्स (24) और ओलिवर पोप (65) ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन चाहर ने बिलिंग्स को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ दिया।

पोप ने इसके बाद स्टीवन मुलानी (नाबाद 58) के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर इंग्लैंड लायंस को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुलानी ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुलानी ने 54 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। पोप ने 103 गेंद की पारी में छह चौके जड़े।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ए ने दूसरे ओवर में ही रुतुराज गायकवाड़ा का विकेट गंवा दिया जो खाता खोलने में भी नाकाम रहे। राहुल और रिकी भुई ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े लेकिन इसके बाद भारत ए ने इन दोनों के अलावा कप्तान अंकित बावने (12) का विकेट भी जल्दी गंवा दिया जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 102 रन हो गया।

TRENDING NOW

पंत और हुड्डा ने यहीं ने नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए भारत ए को लगातार चौथी जीत दिला दी। दोनों को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई।