×

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में 80 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 6, 2019 3:49 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 80 रन से हार का सामना करना पड़ा है। ओपनर टिम सेइफेर्ट के आतिशी अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम महज 139 रन पर ऑल आउट हो गई। यह न्यूजीलैंड की भारत पर रन के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। रोहित महज 1 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर कैच आउट हुए। शिखर धवन तेज गेंदबाज लोकी फुर्ग्सन की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हुए। धवन ने आउट होने से पहले 18 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। रिषभ पंत महज 4 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौटे।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर विजय शंकर 27 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर कैच आउट होकर वापस लौटे। दिनेश कार्तिक को सीमा रेखा के करीब टिम साउदी ने एक शानदार कैच लपका। इसी ओवर में भारतीय को हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा झटका लगा।

भारत के सामने रखा 220 रन का लक्ष्य


सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह किवी टीम का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर 215 था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था।

किवी टीम को इस स्कोर तक न सिर्फ सेइफेर्ट ने पहुंचाया बल्कि टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बखूबी साथ दिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन सेइफर्ट और टी-20 विशेषज्ञ कॉलिन मनुरो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वनडे में रनों के लिए तरस रहे मुनरो ने इस मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बना डाले। उनकी पारी में दो चौके और इतने की छक्के शामिल रहे।

सेइफर्ट और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की जिसे क्रुणाल पांड्या ने विजय शंकर के हाथों कैच कराते हुए तोड़ा। मेजबान टीम की रनगित यहां नहीं रुकी क्योंकि दूसरे छोर से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सेइफर्ट को कप्तान केन विलियम्सन (34) का साथ मिला। इस बीच 134 के कुल स्कोर पर सेइफर्ट को खलील अहमद ने बोल्ड कर शतक पूरा नहीं करने दिया। उन्होंने 43 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के मारे।

डेब्यू कर रहे डेरिल मिशेल सिर्फ आठ रन ही बना सके। अंत में रॉस टेलर ने 14 गेदों पर 23 रन बनाए, लेकिन स्कॉट कुगेलेजिन आखिरी ओवरों में महज सात गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मार नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को उसके सर्वोच्च स्कोर तक ले गए।

भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

———————————————————–

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है जबकि क्रुणाल पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। युवा बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम में चुना गया है। वहीं भारत ने इस मैच में तीन हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ उतरने का फैसला किया है। टीम में विजय शंकर, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को चुना गया है। केदार जाधव को टीम में जगह नहीं मिली है।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल डेब्यू कर रहे हैं।

 

टीम :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मनुरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन।