×

IND vs NZ: वेलिंगटन टेस्‍ट में बारिश अटका सकती है रोड़े ! जानें मौसम का हाल

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 20, 2020 4:46 PM IST

टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) दो मैचों की टी20 सीरीज में शुक्रवार से उतरना है. यह खेल का वो प्रारूप है जो भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे ज्‍यादा पसंद है. आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप में अबतक सभी सात मुकाबले जीतकर पहले स्‍थान पर बनी हुई भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड की जीत की राह में बड़ा रोड़ा बनने वाली है.

Wellington Test Weather Forecast

वेलिंगटन के बेसिल रिसर्व में होने वाला पहला मुकाबला 21 से 25 फरवरी तक खेला जाएगा. मौसम विभाग की माने तो बारिश मैच के पहले दिन रोड़े अटका सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्‍की बूंदा-बांदी हो सकती है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के अन्‍य दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है.

पढ़ें:- वेलिंगटन टेस्ट में किसे मिले जगह- पृ्थ्वी या शुबमन, रिषभ या रिद्धिमान, जानें लक्ष्मण की राय

TRENDING NOW

सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बल्‍लेबाज कौन उतरेगा इस बारे में विराट कोहली इशारों-इशारों में पृथ्‍वी शॉ को खिलाए जाने की बात कह चुके हैं. पृथ्‍वी ने साल 2018 में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. वो अपने पहले ही टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज बने. इसके बाद उन्‍हें विभिन्‍न कारणों से दोबारा टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला. वहीं, शुबमन गिल ने हाल ही में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए न्‍यूजीलैंड ए के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है.