'हम फैन्‍स की तरह ज्‍यादा भावुक और उत्‍साहित नहीं हो सकते हैं'

भारत और पाकिस्‍तान की टीमें 16 जून को मैनचेस्‍टर में आमने सामने होंगी।

By Cricket Country Staff Last Published on - June 15, 2019 8:28 PM IST

भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को मैनचेस्‍टर में विश्‍व कप 2019 का सबसे अहम मुकाबला खेला जाना है। ये एक ऐसा मैच है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। भारत और पाकिस्‍तान में इस वक्‍त मैच को लेकर जुनून साफ देखा जा सकता है। विराट कोहली का कहना है कि हम फैन्‍स की तरह जुनून में आकर मैदान में नहीं उतर सकते हैं।

पढ़ें:- पाक मैच पर मीडिया को विराट का जवाब, “TRP के लिए कुछ नहीं कहूंगा”

Powered By 

मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, “हम फैन्‍स से किसी एक तरह से सोचने की उम्‍मीद नहीं कर सकते हैं। हमारे लिए मैच के दौरान पेशेवर रवैया बनाए रखना सबसे जरूरी है। हम मैच के दौरान फैन्‍स की तर्ज पर ज्‍यादा भावुक और ज्‍यादा उत्‍साहित नहीं हो सकते हैं। फैन्‍स के मुकाबले खिलाड़ियों का मांइडसेट हमेशा ही अलग रहता है।”

पढ़ें:- अंपायर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने के लिए कार्लोस ब्रैथवेट को लगी फटकार

विराट ने कहा, “हमें फैन्‍स और खिलाड़ियों को एक तरह से नहीं देखना चाहिए। आप फैन्‍स से पेशेवर तरीके से व्‍यवहार करने की उम्‍मीद नहीं कर सकते हैं। आप फैन्‍स को हर बॉल पर फोकस करने के लिए नहीं कह सकते हैं। हमें फील्‍ड पर एक दम सटीक होना ही होगा।”

पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान मैच का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश

“अगर फैन्‍स के नजरिए से देखें तो ये हमें पता है कि मैच के दौरान स्‍टेडियम एक दम फुल होने वाला है। विश्‍व कप के सभी मैचों के दौरान स्‍टेडियम फुल ही रहे हैं। फैन्‍स के लिए मैं ये कहूंगा कि उन्‍हें माहौल को इंज्‍वाय करना चाहिए। जैसा वो चाहते हैं। प्‍लेयर्स के लिए चाहे वो पाकिस्‍तान के अलावा किसी भी टीम के खिलाफ खेल रही हो, उन्‍हें पेशेवर रहना ही होगा। ये हमारी जिम्‍मेदारी भी है। फैन्‍स हमसे पेशेवर रहने की उम्‍मीद करते हैं।”