×

अंपायर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने के लिए कार्लोस ब्रैथवेट को लगी फटकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट में कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 15, 2019 6:03 PM IST

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ असंतोष जाहिर करने के लिए शनिवार को फटकार लगाई गई।

ब्रैथवेट ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लघंन किया जो अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने से संबंधित है।

ये घटना शुक्रवार को मैच के दौरान वेस्टइंडीज पारी में 43वें ओवर में हुई थी जब ब्रैथवेट ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद असंतोष व्यक्त किया था।

ICC विश्व कप: देखें श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ब्रैथवेट ने आईसीसी मैच रेफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के डेविड बून द्वारा लगाए गए इस अपराध और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है जिससे अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

TRENDING NOW

मैदानी अंपायर सुंदरम रवि और कुमार धर्मसेना, तीसरे अंपायर रोडने टकर और चौथे अधिकारी पॉल विल्सन ने आरोप तय किये थे।