एंटीगा टेस्ट: इशांत के 'पंच' से मेजबान वेस्टइंडीज बैकफुट पर

भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से रहाणे ने 81 जबिक रविंद्र जडेजा ने 58 रन की पारी खेली

By Cricket Country Staff Last Published on - August 24, 2019 3:35 AM IST

अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (42/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में 189 रन पर 8 विकेट झटक लिए।

मेजबान वेस्टइंटडीज मेहमान भारत के पहली पारी में बनाए गए 297 रन से अब भी 108 रन पीछे है जबकि उसके 2 दो विकेट बचे हुए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान जेसन होल्डर 10 रन और मिगुएल कमिंस खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।

Powered By 

पढ़ें:  हेजलवुड के पंजे में फंस इंग्लैंड पहली पारी में महज 67 रन पर ढेर

भारत की ओर से बुमराह, शमी और जडेजा के खाते में एक-एक विकेट गए। वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को कुशलता से खेला लेकिन शमी ने आते ही भारत को पहली सफलता दिलाई।

विराट कोहली ने आठवें ओवर में पहले बदलाव के रूप में शमी को गेंद थमाई जिनकी ऑफ स्टंप से बाहर जाती फुल लेंथ गेंद को जॉन कैंपबेल (23) ने अपने विकेटों पर खेल दिया।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया क्योंकि शुरू से केवल कैंपबेल ने स्कोर बोर्ड चलायमान रखा था। उनके साथी सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (14) ने एक घंटे से भी अधिक समय तक क्रीज पर जमे रहे लेकिन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। इशांत ने अपनी ही गेंद पर उनके स्ट्रेट ड्राइव को खूबसूरती में कैच में तब्दील करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

जडेजा ने 17वें ओवर में गेंद संभाली और आते ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे समर्थ ब्रूक्स (11) को लंबी पारी नहीं खेलने दी। उनकी आर्म बॉल को ब्रूक्स समझ नहीं पाये जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रिषभ पंत के पांव से लगकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गई। स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया।

पढ़ें: हितों के टकराव मुद्देे पर गांगुली ने दिया रिकी पोंटिंग का उदाहरण

ब्रावो और चेज ने यहां से अच्छी जिम्मेदारी संभाली। ब्रावो ने इस बीच जडेजा पर लांग आन क्षेत्र में खूबसूरत छक्का भी लगाया। ब्रावो को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 50वां शिकार पूरा किया।

रोस्ट चेज दो रन से अपना अर्धशतक चूक गए। चेज को 48 रन के निजी योग पर इशांत ने राहुल के हाथों लपकवाया। शाई होप को 24 और शिमरोन हेटमेयर को 35 रन के निजी स्कोर पर इशांत ने आउट किया। केमार रोच को इशांत ने खाता भी नहीं खोलने दिया।

भारत ने 203 रन से आगे खेलना शुरू किया

इससे पहले भारत ने सुबह छह विकेट पर 203 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे ओवर में ही विकेटकीपर बल्लेबाज पंत (24) का विकेट गंवा दिया जो अपने कल के स्कोर में केवल चार रन जोड़ पाए।

केमार रोच की गुडलेंथ गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े जैसन होल्डर के पास चली गई।

भारत का स्कोर सात विकेट पर 207 रन हो गया। होल्डर ने गेंदबाजी में भी बदलाव किये लेकिन जडेजा और इशांत के मजबूत इरादों के सामने उनकी हर रणनीति नाकाम रही। इन दोनों ने अपने रक्षात्मक कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था उठती गेंदों को बड़ी कुशलता से खेलकर वेस्टइंडीज की शार्ट पिच गेंदें करने की रणनीति भी नहीं चलने दी। शैनोन गैब्रियल ने आखिर में यॉर्कर पर इशांत का मिडिल स्टंप थर्राकर यह साझेदारी तोड़ी। उन्होंने 62 गेंदें खेली और एक चौका लगाया।

शमी (शून्य) हालांकि थोड़ी देर भी नहीं टिक पाये और रोस्टन चेज की गेंद पर वापस कैच दे बैठे लेकिन बुमराह (नाबाद चार) ने जडेजा को अर्धशतक पूरा करने का मौका दिया। जडेजा ने चेज की गेंद पर स्वीपर कवर पर चौका लगाकर 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाया। होल्डर की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में वह हवा में लहरा गये और इस तरह से भारतीय पारी का अंत हुआ।

वेस्टइंडीज की तरफ से रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 66 रन देकर चार विकेट लिये। गैब्रियल ने 71 रन देकर तीन, रोस्टन चेज ने 58 रन देकर दो और होल्डर ने 36 रन देकर एक विकेट लिया।