×

VIDEO: टीम इंडिया ने इस अंदाज में क्रिस गेल को मैदान से दी विदाई

गेल ने अपने अंतिम अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले में भारत के खिलाफ 41 बॉल पर 72 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 14, 2019 10:13 PM IST

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने अपने अंदाज के मुताबिक ही पारी खेली। गेल ने मैच में 41 गेंद पर 72 रन बनाए। उन्‍होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की।

मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद जैसे गेंदबाजों ने अपने एक ओवर में गेल के सामने 15 से 20 रन तक लुटा दिए। पहले 10 ओवरों के बाद विंडीज का स्‍कोर 114/0 था।

ये क्रिस गेल का 301वां वनडे मुकाबला है। इसलिए वो इस मैच में 301 नंबर की जर्सी पहन कर आए। क्रिस गेल का यह आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्‍होंने इसकी धोषणा अभी नहीं की है। जाने,  इस पारी के बाद टीम इंडिया ने क्रिस गेल को किस अंदाज में मैदान से विदाई दी।