×

टीम इंडिया के लिए 'बुरी खबर', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दिग्गजों ने...

नई दिल्ली: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले कई दिग्गजों ने मेजबान टीम को जीत का दावेदार बताया. हालांकि ज्यादातर जानकारों का मानना है कि इस सीरीज में दोनों टीमों में काफी कड़ा मुकाबला देखने को...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 16, 2025, 02:11 PM (IST)
Edited: Jun 16, 2025, 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले कई दिग्गजों ने मेजबान टीम को जीत का दावेदार बताया. हालांकि ज्यादातर जानकारों का मानना है कि इस सीरीज में दोनों टीमों में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना ​​है कि अगर भारत लीड्स और मैनचेस्टर में मैच जीतने में सफल रहता है तो उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पांच मैच की सीरीज में मेजबान टीम को 3-2 से जीत का दावेदार बताया.

भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज के साथ अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेंगे. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से लीड्स में खेला जाएगा. मैनचेस्टर 23 जुलाई से चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा.

हेडन ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे हैं. उसके कई गेंदबाज चोटिल हैं और कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. उसके लिए यही बड़ी चुनौती होगी.’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के उत्तरी हिस्से में होने वाले टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे. भारत अगर इन मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह सीरीज अपने नाम कर सकता है.’

भारत के इंग्लैंड के पिछले दौरे के बाद से मेजबान टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

यही नहीं इंग्लैंड के कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण कम से कम पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे और गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबर रहे हैं.

इस बीच भारत नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा. इस तरह से भारत रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद एक नए युग की शुरुआत करेगा.

स्टेन ने भारत को हारा हुआ नहीं माना, लेकिन इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम काफी युवा है. यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड सीरीज जीतने जा रहा है, लेकिन यह बिना संघर्ष के नहीं होने वाला है. मुझे लगता है कि एक या दो टेस्ट ऐसे होंगे जिन्हें भारत अपने नाम कर सकता है.’

दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने कहा,‘सभी मैच करीबी होंगे. लेकिन हर मैच का नतीजा निकलेगा. मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों दीप दासगुप्ता और संजय मांजरेकर ने भी इंग्लैंड को सीरीज में जीत का दावेदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि मुकाबला काफी करीबी होगा.

दासगुप्ता ने कहा, ‘भारतीय टीम काफी युवा है और उसका कप्तान भी युवा है. टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिससे इंग्लैंड को थोड़ा फायदा मिलेगा. इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर खेलने का भी फायदा मिलेगा, लेकिन यह (श्रृंखला) काफी करीबी होगी. मुझे लगता है कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा.’

TRENDING NOW

मांजरेकर ने कहा,‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड श्रृंखला जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है. वे अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुज़र रही है, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड यह सीरीज जीत सकता है.’