×

भारतीय खिलाड़ियों को विराट कोहली के लिए टी20 विश्व कप जीतना चाहिए: सुरेश रैना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का कहना है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल विश्व कप में भारत की सफलता की कुंजी होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 17, 2021 2:49 PM IST

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) चाहते हैं टीम इंडिया यूएई-ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में अपने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए जीत हासिल करे। दरअसल कोहली ने ये फैसला किया है कि वो आगामी टी20 विश्व कप के बाद वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे।

आईसीसी वेबसाइट से बातचीत में रैना ने कहा, “ये संभवत: कप्तान के रूप में इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मौका होगा, इसलिए उनके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी को विश्वास दिलाएं कि हम ऐसा कर सकते हैं और हमें उनसे पीछे हटना चाहिए।”

मध्यक्रम बल्लेबाज ने कहा, “भारतीय फैंस इसी कारण से ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के लिए उत्साहित हैं। हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास मूमेंटम है – हमें बस वहां जाने और अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है। हमारे सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग खेला है और उन्होंने इस माहौल में आठ या नौ मैचों के साथ खुद का शीर्ष प्रदर्शन किया है।”

उन्होंने कहा, “ये भारत को बाकी सभी टीमों पर बढ़त देता है और मेरी राय में उन्हें टी20 विश्व कप जीतने का बड़ा उम्मीदवार बनाता है। यूएई में स्थितियां बहुत कुछ वैसी ही हैं जैसी हम भारत और पाकिस्तान में खेलते हैं। एशियाई टीमों के लिए ये अच्छा मौका है कि वे आएं और अपना स्वाभाविक खेल खेलें।”

रैना ने कहा, “हमें ये याद रखने की जरूरत है कि टूर्नामेंट में और भी कई अच्छी टीमें हैं। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी काफी अच्छे दिख रहे हैं और टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। मेरे लिए, भारत की बल्लेबाजी की सफलता की कुंजी शीर्ष है। रोहित शर्मा एक बड़े खिलाड़ी हैं – आईसीसी आयोजनों में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उनका आईपीएल शानदार रहा है।”

TRENDING NOW

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “हमें रोहित, केएल राहुल और विराट के 15 ओवर तक बल्लेबाजी करने और मंच पर टिके रहने की जरूरत है। वो ऐसा करके भारतीय टीम के लिए लय सेट कर सकते हैं। मध्य क्रम में बहुत सारे धमाकेदार कॉम्बिनेशन हैं और जाहिर तौर पर रिषभ पंत वहां अहम भूमिका निभाने वाले हैं। पावर हिटर के तौर पर हार्दिक पांड्या भी काफी काबिल हैं। लेकिन अगर शीर्ष तीन टिके रहते हैं, तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसका भारत पीछा ना कर सके।”