×

टीम इंडिया के पहले डे-नाइट टेस्ट के शुभंकर होंगे ‘पिंक और टिंकू’, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया अनावरण

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान भारतीय टीम 1-0 से आगे है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 18, 2019 9:39 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. इस टेस्ट को लेकर तैयारियों जोरों पर है.

‘T10 क्रिकेट में सिर्फ खराब एक्शन वाले गेंदबाज और बल्ला भांजने वाले खिलाड़ी अपनी पहचान बना रहे हैं’

दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया था. ऐसे में अब टीम इंडिया कोलकाता में बांग्लादेश को पराजित कर सीरीज क्लीन स्वी करना चाहेगी.

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को इस मैच के आधिकारिक शुभंकर ‘पिंकू-टिंकू’ का अनावरण किया.

गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर मैच की टिकट और शुभंकर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. ईडन गार्डन्स पर इस मौके पर एक विशाल गुलाबी गुब्बारा भी उड़ाया गया जो भारत और बांग्लादेश के बीच एतिहासिक टेस्ट के अंत तक आसमान में लहराता दिखेगा.

शहर के महत्वपूर्ण स्थलों शाहिद मीनार, सबसे ऊंची इमारत ‘42’ और कोलकाता नगर निगम के कुछ पार्क भी गुलाबी लाइटों से जगमगाएंगे.

हुगली नदी में जगमगाती गुलाबी गेंद वाली नाव को भी देखा गया. यह मैच के दिन 22 नवंबर तक प्रत्येक शाम एतिहासिक हावड़ा ब्रिज और विद्यासागर सेतु के बीच चलेगी.

‘भारत की मौजूदा तेज बैट्री 70 व 80 के दशक में विंडीज जैसी घातक’

टाटा स्टील बिल्डिंग की 20 नवंबर से ‘थ्री डी मैपिंग’ की जाएगी जबकि मिएजर्स क्लब पहले ही रात में गुलाबी रंग में जगमगा रहा है और अन्य कुछ इमारतों के भी ऐसा करने की उम्मीद है.

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने बयान में कहा कि लोगों के बीच इस मैच को लेकर जागरुता के लिए शहर में एक दर्जन होर्डिंग, छह एलईडी बोर्ड लगाने के अलावा सोमवार से ब्रांडेड बसें भी दिखेंगी.

TRENDING NOW

दोनों टीमों का ये पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. वैसे विश्व में कई टीमें डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ये टेस्ट दिन तक चलेगा.