कप्तान कोहली और शास्त्री ने क्यूरेटर दलजीत सिंह को किया सम्मानित
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच बुधवार को मोहाली में खेला गया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में रिटायर हुए क्यूरेटर दलजीत सिंह को बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच से पहले सम्मानित किया।
पढ़ें: बुमराह ने आजतक भारत में नहीं खेला एक भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, अगरकर बोले…
77 साल के दलजीत इसी महीने बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को 22 साल अपनी सेवायें दी। कोहली और शास्त्री ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
पीसीए और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आई एसबिंद्रा ने 1993 में मोहाली में भारत की सबसे तेज पिच तैयार करने के लिए उन्हें चुना था और अगले चार वर्षों में दलजीत 1997 में बीसीसीआई की पहली पिच समिति का हिस्सा बन गए। इस समय बीसीसीआई से प्रमाणित करीब 100 क्यूरेटर देश में काम कर रहे हैं।
पढ़ेें: इस जीत से विराट की पुरानी यादें हुई ताजा, कहा…
दलजीत ने पंजाब के लिए 87 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं।