×

बुमराह ने आजतक भारत में नहीं खेला एक भी अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट, अगरकर बोले...

जसप्रीत बुमराह ने अबतक कुल 12 टेस्‍ट खेले हैं। ये सभी टेस्‍ट मैच विदेशी धरती पर खेले गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 19, 2019 12:25 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह के पास टेस्ट प्रारूप में भारत में भी सफल होने की काबिलियत है।

बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं लेकिन यह सभी टेस्ट उन्होंने घर से बाहर खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुमराह की पहली घरेलू सीरीज होगी। अगरकर का मानना है कि बुमराह का घरेलू सत्र बेहद शानदार होगा।

पढ़ें:- विराट की तूफानी पारी के सामने अफ्रीकी टीम ने टेके घुटने, 7 विकेट से जीता भारत

अगरकर ने कहा, “अनुभव के साथ हर कोई देख सकता है कि वह किस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़े हैं। मुझे उम्मीद है कि वह भारत में भी अच्छा करेंगे। ऐसा समय होता था जब भारत में स्पिनरों की तूती बोलती थी। हालांकि, बुमराह के पास जो विशेष काबिलियत है, उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि उनके लिए परिस्थिति कोई मायने रखती है। उनके पास भारत में भी सफल होने की काबिलियत है।”

बुमराह ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट डेब्‍यू किया था। बुमराह ने 38 प्रथम श्रेणी मैच, 83 लिस्ट-ए मैच खेल हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 151 और 153 विकेट लिए हैं।

पढ़ें:- सौरव गांगुली बोले- भारतीय टीम को टी20 विश्‍व कप से आगे के बारे में सोचना होगा

TRENDING NOW

अगरकर ने कहा, “कई लोग भूल चुके हैं कि बुमराह ने भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलने से पहले काफी प्रथण श्रेणी क्रिकेट खेली है। उन्होंने इन स्थितियों में एसजी गेंद से गेंदबाजी की है। वह जानते हैं कि क्या करना है। अगर आने वाली सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन करते हैं तो मैं हैरान नहीं होऊंगा।”