×

सौरव गांगुली बोले- भारतीय टीम को टी20 विश्‍व कप से आगे के बारे में सोचना होगा

टी20 विश्‍व कप अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 18, 2019 8:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि युवा प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें सीनियर टीम में जगह देने के लिए भारत को आगामी टी-20 विश्व कप से भी आगे की सोच रखने की जरूरत है।

गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, “भारत के लिए यह जरूरी है कि वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ना देखें। पिछले विश्व कप से पहले भी इस पर काफी शोर था और कभी-कभी यह सही नहीं होता है। जिस बात की जरूरत है वह यह है कि उन्हें केवल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें भरपूर मौका देने की जरूरत है क्योंकि घरेलू सर्किट में हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।”

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग

गांगुली ने कहा कि गेंदबाजी विभाग में दीपक चाहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देखना काफी दिलचस्प होगा।

उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी समय के साथ-साथ और ज्यादा परिपक्व होंगे और जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर और शमी को अपना आदर्श बनाएंगे। यह भारत की तेज गेंदबाजी के लिए अच्छे संकेत होंगे। इसके अलावा स्पिन विभाग में राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप और चहल के होने से भी दूसरों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दबाव रहेगा।”

पढ़ें:- IPL से बराबरी का दम भरने वाली PCB को PSL के आयोजन से हुआ करोड़ों का घाटा

पूर्व कप्तान ने कहा कि टेस्ट में अपनी जगह खोने के बाद केएल राहुल अब सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी जगह को लेकर दबाव में होंगे।

TRENDING NOW

गांगुली ने कहा, “वह टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं और अब नंबर चार के लिए अगर उन्हें खुद को साबित करना है तो उन्हें श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे से कड़ी चुनौती मिलेगी।”