×

IPL से बराबरी का दम भरने वाली PCB को PSL के आयोजन से हुआ करोड़ों का घाटा

ऑडिट रिपोर्ट में पीएसल के पहले दो सीजन के आयोजन के दौरान चौकाने वाली बातें सामने आई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 18, 2019, 06:11 PM (IST)
Edited: Sep 18, 2019, 06:11 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पाकिस्‍तान में पीएसल यानि पाकिस्‍तान सुपर लीग की शुरुआत की गई। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दावा करता रहा है कि एक दिन पीएसएल भारतीय लीग को भी पीछे छोड़ देगा। हालांकि पहले दो सीजन की ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि पीएसल से पीसीबी को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

पढ़ें:- बचपन के कोच बोले-अगर स्‍टीव स्मिथ भारतीय होता तो उनकी तकनीक…

द डॉन अखबार की खबर के मुताबिक ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्‍तान ने अपनी रिपोर्ट में पीएसएल के पहले दो सीजन के दौरान भारी अनियमितताओं का खुलासा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विभिन्‍न फ्रेंचाइजी को अनियमित तरीके से पेमेंट की गई। इसी तरह वेंडर्स पेमेंट में भी अनियमितता बरती गई। फ्रेंचाइजी से बकाया भी ठीक से नहीं वसूला गया। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और पत्रकारों को टीए वा डीए भी ठीक से नहीं दिया गया।

पढ़ें:- अंगूठा टूटने के बावजूद ओवल टेस्‍ट में खेलते रहे पेन, BBL से बनाई दूरी

खबर के मुताबिक पाकिस्‍तान जनरल असेंबली के समक्ष सोमवार को पेश की गई ऑडिट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीएसएल फ्रेंचाइजी को दी गई नुकसान क्षतिपूर्ति के कारण पीसीबी को 54.490 मिलियन का नुकसान हुआ। फ्रेंचाइजी के अनुचित ऑक्‍शन के कारण पीसीबी को 11 मिलियन का नुकसान उठाना पड़ा।

इसी तरह पीसीबी विभिन्‍न फ्रेंचाइजी से 32.05 मिलियन का बकाया नहीं वसूल पाया। बताया गया कि पीएसएल-2 के फाइनल मुकाबले के लिए अनियमित तरीके से 18.880 मिलियन का अतिरिक्‍त खर्चा किया गया।

TRENDING NOW

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पीसीबी ने गैर कानूनी तरीके से 145.148 मिलियन की रकम विदेश में किसी थर्ड पार्टी के अकाउंट में ट्रांसफर की। साथ ही व्‍यवसायिक ब्रॉडकास्ट राइट का ऑक्‍शन नहीं करने के कारण पीसीबी को 13 करोड़ का नुकसान हुआ।