×

INDw vs WIw: मजबूत शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम को झेलनी पड़ी शिकस्‍त

भारतीय टीम को वेस्‍टइंडीज से एक रन से हार झेलनी पड़ी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 2, 2019 1:14 PM IST

प्रिया पूनिया के 75 रनों की दमदार पारी के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) को  वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक रन से हार झेलनी पड़ी। आईसीसी वुमेन्स चैम्पियनशिप (ICC Women Championship) के तहत खेले गए इस मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए जबकि भारतीय टीम 224 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पढ़ें:- बांग्‍लादेशी कोच बोले- हम किसी से शिकायत नहीं कर रहे हैं लेकिन…

मेजबान टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने 94 रनों की पारी खेली जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए नाताशा मैकलिन (51) और स्टेसी एन किंग (12) के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई।

किंग को आउट करके दिप्ती शर्मा ने वस्टइंडीज को पहला झटका दिया। मैकलिन भी 51 के कुल योग पर पूनम यादव का शिकार हो गई। इसके बाद, टेलर ने 94 रनों की दमदार पारी खेली और उन्हें चेडेन नेशन का साथ मिला जिन्होंने 43 रन बनाए। यह दोनों बल्लेबाज मिलकर मेजबान टीम को सम्माजनक स्कोर तक ले गए।

जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद दमदार रही। पहले विकेट के लिए पूनिया ने युवा जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर 78 रनों की साझेदारी की।

पढ़ें:- Deodhar Trophy: मयंक-गिल ने जड़ा शतक, टूर्नामेंट के इतिहास में बना सबसे बड़ा स्‍कोर

रॉड्रिगेज (41) के रूप में भारत को पहला झटका लगा। पूनम राउत (22) ने पूनिया के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। राउत रन आउट हुई। पूनिया ने इसके बाद, कप्तान मिताली राज के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

170 के स्कोर पर पूनिया के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। मिताली 20 के निजी स्कोर पर आउट हुई और शर्मा ने 19 रनों का योगदान दिया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी, लेकिन अनिसा मोहम्मद ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को केवल सात रन ही बनाने दिए। उन्होंने इस ओवर में एकता बिष्ट और यादव को भी आउट किया।

TRENDING NOW

झूलन गोवस्वामी 14 रन बनाकर नाबाद रही। मेजबान टीम के लिए मोहम्मद ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए।