आईपीएल 2017 फाइनल, लाइव ब्लॉग: मुंबई इंडियंस ने एक रन से राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया
मुंबई इंडियंस तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी।

नमस्कार क्रिकेटकंट्री के हिंदी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2017 का धमाकेदार फाइलन मैच खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में मुंबई इंडिंयस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम आईपीएल की ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। इन दो टीमो ने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं और हर बार पुणे ने बाजी मारी है। वहीं पुणे पहली बार आईपीएल का फाइनल खेल रही है जबकि मुंबई इंडियंस के पास चार बार फाइनल मैच खेलने का अनुभव है। मुंबई इंडियंस अगर ये मैच जीत जाती है को वह तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम होगी, वहीं पुणे के लिए ये उनका पहला और आखिरी खिताब होगा क्योंकि अगले सीजन ये टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेगी।
तीसरे खिताब के लिए लड़ेगी मुंबई इंडियंस: वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्हें भी फाइनल मैच के संयोजन को चुनने के में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ेगी। लेंडल सिमंस ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन अबतक नहीं किया है। ऐसे में वे चाहेंगे कि सिमंस अपने फॉर्म में लौटते हुए धारदार बल्लेबाजी करें। इसके अलावा रोहित, मिचेल जॉनसन और मिचेल मैकलेनिघन में से किसको टीम में लेना चाहेंगे? इसको लेकर भी असमंजस बरकरार है। पिछले मैच में जॉनसन को मैकलेनिघन की चोट के कारण अंतिम एकादश में जगह दी गई थी। उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में इस मैच में वह किसको शामिल करेंगे इसको लेकर जरूर वे अपना सिर खुजा रहे होंगे। [ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने लगाया ‘शतक’]
पुणे के लिए आखिरी खिताबी जंग: पुणे अपनी टीम में शायद ही कोई परिवर्तन करना चाहेगी क्योंकि उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अजिंक्य रहाणे के फॉर्म में लौटने से फ्रेंचाइजी खुश होगी वहीं सुंदर ने भी गेंद से कमाल किया हुआ है। उनके अलावा टीम को स्टीवन स्मिथ से ढेरों उम्मीदें होंगी। धोनी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धुआंधार 40 रन बनाए थे। जाहिर है कि वह अपनी फॉर्म को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। धोनी का यह छठवां आईपीएल फाइनल है।