×

टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने लगाया 'शतक'

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली 100 से ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 21, 2017 6:58 PM IST

मिताली राज © Getty Images
मिताली राज © Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के साथ ही मिताली 100 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। साथ ही 100 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली वह दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेटर हैं। मिताली ने इन 100 मैचों में से 60 में जीत दर्ज की है वहीं 36 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि तीन मैच रद्द रहे।

खिलाड़ी देश मैच
चैरलौट एडवर्ड इंग्लैंड 117
बेलिंडा क्लॉर्क ऑस्ट्रेलिया 101
मिताली राज भारत 100

सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली महिला क्रिकेटरों की सूची में इंग्लैंड की चार्ली एडवर्ड्स का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने 2005 से 2016 तक कुल 117 मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया है। इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बीजे क्लॉर्क हैं जिन्होंने कुल 101 वनडे मैचों में कप्तानी की है। मिताली इस समय टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां भारत, साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इंडिया इस सीरीज में अब तक केवल एक ही मैच हारा है। उम्मीद है मिताली अपना 100वां वनडे मैच जीत के साथ खत्म करेंगी। [ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी विश्व की सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बनी]

TRENDING NOW

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हर रोज नए कीर्तिमान हासिल कर रही है। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनी। साथ ही सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। आज के मैच में सुन ल्यूस का कैच लेती ही झूलन ने इंग्लैंड की लिडा ग्रीनवे के 52 वनडे कैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। झूलन ने 155 वनडे मैचों में कुल 53 कैच लिए हैं।