शोले फिल्म के जय-वीरू हैं धोनी-स्मिथ?
धोनी-स्मिथ की देखरेख में पुणे ने आईपीएल-10 में फाइनल तक का सफर तय किया

राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के मालिक हर्ष गोयनका ने टीम के दो बड़े खिलाड़ियों को जय-वीरू की जोड़ी करार दिया है। गोयनका ने एम एस धोनी और स्टीवन स्मिथ को शोले फिल्म की जय-वीरू की जोड़ी बताया। दरअसल, गोयनका ने फाइनल मैच के दौरान एक ट्वीट किया और उसमें उन्होंने कहा, ”गजब की जोड़ी, लौरियल-हार्डी, जय-वीरू स्मिथ-धोनी।” आपको बता दें कि धोनी और स्मिथ की देखरेख में पुणे ने इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मुकाबले में पुणे की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
https://twitter.com/hvgoenka/status/866321936502202368
धोनी भले ही इस आईपीएल में पुणे की टीम के कप्तान ना रहे हों, लेकिन कई मौकों पर स्मिथ को धोनी से सलाह लेते देखा गया था। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में कायरन पोलार्ड को रणनीति बनाकर आउट करने का श्रेय भी धोनी को दिया गया। वहीं टीम के कई खिलाड़ियों ने इस बात को कुबूला भी था कि धोनी और स्मिथ के होने से टीम को बहुत फायदा मिल रहा है और युवा खिलाड़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। अजिंक्य रहाणे, जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों ने इस बात को माना था कि दोनों के होने से ही टीम इतने आगे तक का सफर तय कर पाई है और दोनों अपने-अपने देश के बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिससे युवा खिलाड़ियों को इनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।