पुणे के धमाके के पीछे है इन 'धुरंधरों' का हाथ!
आईपीएल-10 के फाइनल में पुणे की टीम को मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलना है

आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने बेतरीन खेल दिखाया है और टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। फाइनल में पुणे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है। टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जयदेव उनादकट ने टीम में स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी का होना अच्छा बताया और माना कि दोनों के होने से उन्हें और पूरी टीम को फायदा मिला है। उनादकट ने कहा, ”स्टीवन स्मिथ और एम एस धोनी शानदार हैं, दोनों ही अपने देश के महान कप्तान हैं। हम काफी भाग्यशाली हैं जो हमारी टीम में दोनों दिग्गज हैं।” ये भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने कहा, एमएस धोनी से एक कदम आगे हैं स्मिथ
अपने शानदार प्रदर्शन पर बोलते हुए उनादकट ने कहा, ”अच्छा खेलने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। पहला मैच अहम होता है और मैं पहले ही मैच से अच्छा खेल रहा हूं। मैं अपने कप्तान के लिए दबाव की स्थिति में काम आ रहा हूं, जो कि बहुत अच्छा है। मेरा मानना है कि ये मेरे लिए एक मौका है और मुझे खुशी होगी अगर मैं अपने अभियान का अच्छा अंत कर सकूं। मेरी धीमी गति की गेंद अच्छी साबित हो रहीं हैं। पिछले दो सीजन में मुझे ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस सीजन में मुझे अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला और मुझे इस बात की खुशी है।” उनादकट ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और 11 मैचों में 13.77 के औसत और 7.24 के इकॉनमी से 22 विकेट झटके हैं। आपको बता दें कि पुणे और मुंबई के बीच 21 मई को आईपीएल मुकाबला खेला जाना है। पुणे ने इस सीजन में 3 बार मुमबई को हराया है। ऐसे में फाइनल में भी पुणे का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।