आईपीएल 2017 के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने शारदुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया

शारदुल ठाकुल किंग्स XI पंजाब की तरफ से सिर्फ एक ही मैच खेले हैं

By Manoj Shukla Last Updated on - March 6, 2017 12:59 PM IST
शारदुल ठाकुर © AFP
शारदुल ठाकुर © AFP

राइजिंग सुपर जाइंट ने आईपीएल 10 के लिए शारदुल ठाकुर को अपनी टीम में चुना है। शारदुल इससे पहले किंग्स XI पंजाब की टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2017 की नीलामी के बाद पुणे की यह दूसरी खरीदारी है, इससे पहले टीम ने दिल्ली के मयंक अग्रवाल को खरीदा था। शारदुल मौजूदा भारतीय घरेलू खिलाड़ियों में सबसे शानदार स्विंग गेंदबाज हैं। घरेलू मैचों में मुंबई के लिए खेलने वाले शारदुल ने अब तक प्रथम श्रेणी के 49 मैचों में 169 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 26 लिस्ट ए मैचों में 41 विकेट हैं और 18 घरेलू टी20 मैचों में उन्होंने 21 विकेट झटके हैं।

शारदुल को पंजाब ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन इस खिलाड़ी को पंजाब की तरफ से सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उस मैच में शारदुल ने 3 ओवरों में सिर्फ एक ही विकेट झटका था और उन्होंने 12.66 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए थे। हालांकि इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। शारदुल गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2016-17 में कई बार निचले क्रम में आकर जरूरी रन बनाए हैं। उन्होंने तमिलनाडू के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में इस बार पुणे की टीम एक नई शुरुआत के इरादे से आईपीएल में उतरेगी। पिछली बार आईपीएल-9 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पुणे का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम लगातार मैच हारी थी। लेकिन इस बार पुणे का इरादा शानदार खेल दिखाने का होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Powered By 

आईपीएल 2017 के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम: एडम जंपा, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, अंकुश बेंस, अशोक डिंडा, बी प्रजापति, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्चियन, दीपक चहर, फैफ डु प्लेसी, ईश्वर पांडे, जशकरण सिंह, जयदेव उनादकत, लॉकी फर्ग्युसन, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, मिलिंद टंडन, मिचेल मार्श, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, राहुल चहर, रजत भाटिया, रविचंद्रन अश्विन अश्विन, सौरभ कुमार, शारदुल ठाकुर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा