अंपायर के फैसले का विरोध करने पर रोहित शर्मा को पड़ी फटकार
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच को दौरान रोहित ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताई थी, मैच रेफरी ने लगाई फटकार।

रविवार को वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मैच में रोहित शर्मा की टीम 4 विकेट से जीती। हालांकि रोहित कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वह केवल 2 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। रोहित अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे, उनका मानना था कि गेंद पहले बल्ले के किनारे से लगी है। उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले अपनी नाराजगी अंपायर के सामने जाहिर की और इसके लिए मैच रेफरी ने रोहित को कड़ी फटकार लगाई।
खबरों के मुताबिक रोहित के खिलाफ बयान जारी हुआ है कि “मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए मैच रैफरी ने फटकार लगाई है। ये घटना कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान हुई थी। रोहित को आईपीएल की धारा 2.15 के प्रथम स्तर के तहत दोषी पाया गया है। इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है।” रोहित पर कोई जुर्माना या दंड नहीं लगाया गया है। [ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का पूरा स्कोरकार्ड]
आईपीएल 2017 में यह आचार संहिता के उल्लंघन का दूसरा मामला है। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट के विकेटकीपर एम एस धोनी ने मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले के बाद मजाक किया था। धोनी ने डीआरएस का इशारा किया लेकिन आईपीएल में डीआरएस की सुविधा टीमों को नहीं दी गई है जिस वजह से धोनी को दोषी पाया गया। [ये भी पढ़ें: आईपीएल:आज होगी छक्कों की बारिश ! रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का किंग्स इलेवन पंजाब से मुकाबला]
रोहित को भले ही आचार संहिता के तहत दोषी माना गया हो लेकिन उनकी टीम आखिरकार जीत गई। आखिरी ओवर तक चले मैच में रोमांच की स्थिति बनी हुई थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में मैच का रुख बदल दिया। हालांकि कोलकाता टीम की तरफ से भी कई गलतियां हुई जिसका खामियाजा उन्हें हार कर भुगतना पड़ा। मुंबई को अगला मैच पिछले सीजन की विजेता सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 अप्रैल को वानखेड़े में खेलना है।