×

आईपीएल:आज होगी छक्कों की बारिश ! रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का किंग्स इलेवन पंजाब से मुकाबला

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रात 8 बजे से मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 10, 2017 1:34 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल और वॉटसन की टीम की टक्कर © Getty Images
ग्लेन मैक्सवेल और वॉटसन की टीम की टक्कर © Getty Images

आईपीएल के 8वें मैच में मैदान पर खूब धूम-धड़ाका हो सकता है। गेंदबाजों की खूब पिटाई हो सकती है, आसमानी छक्के लग सकते हैं क्योंकि आज आमने-सामने हैं वो दो टीमें जिसके बल्लेबाजों को चौके कम छक्के मारने ज्यादा पसंद हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा, और ये मैच रात 8 बजे शुरू होगा। इस जंग में किंग्स इलेवन पंजाब लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अपनी पिछली जीत को एक बार फिर दोहराने की कोशिश करेगी।

किंग्स इलेव पंजाब की ताकत: अपने पहले मुकाबले में पुणे सुपरजायंट को हराने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी मजबूत दिख रही है। किंग्स इलेवन पंजाब ने पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने स्टीवन स्मिथ, एम एस धोनी, रहाणे और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों से सजी पुणे सुपरजायंट को सिर्फ 163 रनों पर रोक दिया था। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा, मार्कस स्टोयनिस और स्पिनर अक्षर पटेल और स्वपनिल सिंह ने कसी हुई गेंदबाजी की थी। ये भी पढ़ें-मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हो गया बवाल !

यहीं नहीं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने भी गजब का प्रदर्शन किया था। हाशिम आमला और मनन वोहरा ने पंजाब को तेज शुरुआत दी थी तो वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 20 गेंद में 44 रन बनाकर अपनी टीम को एक ओवर पहले जीत दिला दी थी। इस प्रदर्शन से साफ है कि किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत है और वो किसी भी टीम को हराने का दमखम रखती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत: पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से गंवाने वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने दूसरे मुकाबले में जबर्दस्त वापसी की। बैंगलोर ने अपने दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया। बैंगलोर के लिए केदार जाधव ने सिर्फ 37 गेंद में 69 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके, 5 छक्के लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो टायमल मिल्स, बिली स्टेनलेक,इकबाल अब्दुल्लाह और पवन नेगी ने दो-दो विकेट झटके और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बेहद ही किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट लिया और बैंगलोर को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की।

वैसे बैंगलोर ने पिछले मैच में जीत जरूर हासिल की लेकिन केदार जाधव के अलावा उनका कोई बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखा, विराट और डीविलिर्स की कमी उन्हें खली। अच्छी बात ये है कि आज होने वाले मुकाबले में डीविलियर्स प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं।

कौन-किस पर भारी: अगर पिछले आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भारी पड़ती है। इन दोनों टीमों के बीच अबतक 18 मैच हुए हैं जिसमें से 10 बार किंग्स इलेवन पंजाब ने बाजी मारी है जबकि 8 बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ जीत लगी है। वैसे पिछले आईपीएल सीजन के दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब को मात दी है।

किंग्स इलेव पंजाब की संभावित प्लेइंग XI: पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का संतुलन काफी अच्छा दिख रहा था, ऐसे में बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शायद ही पंजाब की टीम प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ करेगी।
टीम कुछ इस तरह हो सकती है: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी नटराजन ।

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI: बैंगलोर की टीम में एक बदलाव हो सकता है। ए बी डीविलियर्स चोट से उबर चुके हैं और वो प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। तेज गेंदबाज स्टेनलेक की जगह डीविलियर्स टीम में आ सकते हैं और इकबाल अब्दुल्लाह की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान टीम में खेल सकते हैं।
शेन वॉटसन (कप्तान), क्रिस गेल, ए बी डीविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, विष्णु विनोद, स्टुअर्ट बिन्नी, तायमल मिल्स, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, आवेश खान ।