×

किंग्स इलेवन पंजाब के साथ नई पारी शुरू करेंगे वीरेंद्र सहवाग

आगामी आईपीएल सत्र में सहवाग पंजाब टीम के ब्रांड एंबेसेडर और मेंटर रहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Jan 24, 2017, 11:09 AM (IST)
Edited: Jan 24, 2017, 11:09 AM (IST)

वीरेंद्र सहवाग पूर्व में पंजाब टीम के लिए खेल भी चुके हैं। © Getty Images
वीरेंद्र सहवाग पूर्व में पंजाब टीम के लिए खेल भी चुके हैं। © Getty Images

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जल्द ही आईपीएल में दिखाई देंगे लेकिन इस बार वह खिलाड़ी की भूमिका में नहीं होंगे। दरअसल सहवाग आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ एक नई भूमिका में जुड़े हैं। सहवाग पंजाब टीम से जुड़ी कार्यविधियों और रणनीतियों का हिस्सा रहेंगे। साथ ही वह इस टीम के ब्रांड एंबेसेडर भी बनाए गए हैं। सहवाग अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और आज कल वह कमेंट्री बॉक्स या फिर ट्विटर पर छाए रहते हैं। सहवाग पहले पंजाब टीम के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े थे और कप्तान भी रहे थे। वहीं हाल ही में बात चल रही थी कि वह पंजाब टीम के कोच की भूमिका में भी नज़र आ सकते हैं। ये भी पढ़ें: जब महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को अनदेखा करना विराट कोहली को पड़ा भारी

मुल्तान के सुल्तान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, इस टीम और इसके युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाना अच्छा अनुभव रहेगा। किंग्स इलेवन पंजाब टीम मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं अगले सत्र में इस टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहिल हूं। उम्मीद है यह एक बेहतरीन सत्र रहेगा।” सहवाग आईपीएल 8 से ही किंग्स इलेवन के साथ जुड़े हुए हैं। यह उनका इस टीम के साथ तीसरा साल होगा। पंजाब टीम अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब जीत नहीं पाई है। वहीं पंजाब टीम के प्रमोटर्स ने इस बारे में कहा, “वीरू की बुद्धि और समझ के साथ इस टीम को बहुत फायदा होगा। यह किंग्स इलेवन टीम के लिए काफी गर्व की बात है और हम उम्मीद करते हैं कि यह एक बेहतरीन सत्र रहेगा। ये भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप होती सलामी जोड़ी टीम इंडिया की परेशानी की वजह

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “हमे पूरा भरोसा है कि उनका अनुभव और काबिलियत इस टीम को काफी फायदा पहुंचाएगी। हम उन्हेम उनके इस नए पद के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।”