केदार जाधव, 7.80 करोड़, क्रिस वोक्स, 7.40 करोड़ रु. में बिके

ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को 6 करोड़ 20 लाख रु. में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा

By Anoop Dev Singh Last Published on - January 27, 2018 1:07 PM IST
© IANS
© IANS

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में भारतीय युवा बल्लेबाजों पर जमकर पैसा बरसा है। के एल राहुल और मनीष पांडे को 11 करोड़ रु. मिलने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव पर भी जमकर पैसा बरसा। जाधव को 7.80 करोड़ रु. में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा। एक और भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 5.60 करोड़ में खरीदा।

ऑलराउंडर्स पर बरसा पैसा
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन में ऑलराउंडर्स का जलवा है। बेन स्टोक्स को जहां राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रु. की बड़ी कीमत पर खरीदा वहीं उनके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स पर भी जमकर पैसा बरसा। तेज गेंदबाज और तेजी से रन बनाने वाले क्रिस वोक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ 40 लाख रु. में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को 6 करोड़ 20 लाख रु. में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर स्टोयनिस को अपनी टीम में शामिल किया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को भी 4 करोड़ रु. की बड़ी कीमत मिली। वॉटसन अब पीली जर्सी में यानि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rajasthan-royals-gets-ben-stokes-for-inr-12-50-cr-681363″][/link-to-post]

अपनी हिटिंग से वेस्टइंडीज को 2016 में टी20 चैंपियन बनाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट को 2 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रान्होम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ 20 लाख रु. में खरीदा। बड़ी बात ये रही कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को किसी ने भी नहीं खरीदा। यूसुफ पठान को 1 करोड़ 90 लाख रु. में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया।