×

आईपीएल 11 के सबसे महंगे तेज गेंदबाज बने पैट कमिंस, 5.40 करोड़ में बिके

कागिसो रबाडा और उमेश यादव 4.20 करोड़ रु. में बिके

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Jan 27, 2018, 03:19 PM (IST)
Edited: Jan 27, 2018, 03:21 PM (IST)

पैट कमिंस
पैट कमिंस

इंडियन प्रीमियर लीग पर एक तरफ जहां बल्लेबाजों और विकेटकीपर पर धनवर्षा हुई वहीं तेज गेंदबाजों को इतने पैसे नहीं मिले। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सबसे ज्यादा 5 करोड़ 40 लाख रु. कीमत मिली। कमिंस को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया। द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को भी 4 करोड़ 20 लाख रु. मिले। रबाडा को उनकी पिछली फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपनी टीम में शामिल किया।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी 4 करोड़ 20 लाख रु. की बड़ी कीमत मिली। उमेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में भी जगह मिली। मोहम्मद शमी को भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइट टू मैच के तहत रीटेन किया। शमी महज 3 करोड़ रु. में बिके। बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तिफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ 20 लाख रु. में अपने स्क्वॉड में शामिल किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-auction-kedar-jadhav-is-sold-to-chennai-super-kings-for-7-80-crore-681456″][/link-to-post]

TRENDING NOW

कई दिग्गज गेंदबाज नहीं बिके
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कोई खरीदार नहीं मिला। ईशांत शर्मा को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। टिम साउदी और टी20 स्पेशलिस्ट मिचेल मैक्लेनेघन को भी किसी ने अपनी टीम में मौका नहीं दया। मिचेल जॉनसन, जॉश हेजलवुड पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि अभी भी इन गेंदबाजों को खरीदा जा सकता है।