IPL 2018: आखिरी ओवर में 19 रन नहीं बना पाया हैदराबाद; सांसे रोक देने वाले मैच में चेन्नई को मिली चार रन से जीत
चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच आईपीएल 2018 के 20वें मुकाबले में चेन्नई ने मेजबान टीम को चार रनों से हरा दिया। दिलों को थाम देने वाले इस मुकाबले में हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी। छह मुख्य बल्लेबाजों के आउट होने के बावजूद हैदराबाद ने तेजी से रन बनाए। आखिरी बोल पर उसे जीत के लिए छक्के की दरकार थी, जिसे वो नहीं बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने मैच के पहले ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबबाज रिकी भुई 0(5) का विकेट खो दिया। दीपक चाहर के ओवर की आखिरी गेंद पर शेन वाट्सन ने उनका कैच लपक लिया। केन विलियमसन 84(50) ने जिसके बाद मनीष पांडे 0(2) के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन पांडे भी बिना खाता खोले ही तीसरे ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर करन शर्मा के हाथों कैच आउट होकर लौट गए। महज 10 रन के स्कोर पर टीम ने दो विकेट खो दिए थे। टीम के 22/3 के स्कोर पर पांचवें ओवर में दीपक हुड्डा 1(7) भी सस्ते में ही अपना विकेट गंवाकर चलते बने। दीपक चाहर ने उन्हें रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट कराया।
चौथे नंबर पर खेलने आए शाकिब अल हसन 24(19)ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर 49 रनों की पारी खेली। हसन मैच के 11वें ओवर में करन शर्मा का शिकार बने। विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान 45(27) ने जिसके बाद विलियसमसन के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 79 रनों की अहम साझेदारी हुई। दोनों ने मैदान पर बड़े शार्ट लगाकर दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। मैच का 15वां ओवर करन शर्मा को दिया गया। इस ओवर ने दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 22 रन ठोक डाले। दोनों मिलकर मैच को काफी करीब ले आए।
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियसमन ड्वेन ब्रावो के ओवर में रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट हो गए। जिसके बाद अगले ओवर की चौथी गेंद पर पठान भी बड़ा शार्ट लगाने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट होकर डगआउट में लौट गए। चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने चार ओवरों में तीन अहम विकेट निकाले। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, करन शर्मा और ड्वेन ब्रावो को भी एक-एक विकेट मिला।
चेन्नई की बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का स्कोर खड़ा किया है। चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू और सुरेश रैना ने अर्धशतकीय पारियां खेली। रायुडू ने 37 गेंदो पर 79 रनों की पारी खेली और रैना ने नाबाद 54 रन बनाए। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी के ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदो पर 25 रन बनाए।
इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके टीम को भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने शुरुआती झटके दिए। पिछले मैच में चेन्नई के लिए शतक लगाने वाले शेन वॉटसन चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। 9 रन बनाकर वॉटसन के पवेलियन लौटने के बाद सुरेश रैना क्रीज पर आए। रैना ने आज अपना पहला मैच खेल रहे फॉफ ड्यु प्लेसी के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन हैदराबाद के स्पिनरों ने रन रेट को बढ़ने नहीं दिया।
आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद ने ड्यु प्लेसी को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू ने रैना के साथ मिलकर रन रेट को बढ़ाने का काम किया। दोनों ने मिलकर लगातार एक-दो रन निकाल और साथ ही चौके-छक्के भी लगाए।
ऐसे रन आउट हुए रायुडू
रायुडू ने 15वें ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 17वें ओवर में तालमेल में गड़बड़ी के चलके रायुडू रन आउट हुए। सिद्धार्थ कॉल के ओवर की चौथी गेंद पर रायुडू ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेलकर एक रन लिया। जब फील्डर मनीष पांडे ने गेंद कॉल की तरफ फेंकी तो उनसे मिल फील्ड हुई और रायुडू ने इसका फायदा उठाकर एक और रन निकालने की कोशिश की लेकिन रैना ने देखा कि गेंद ज्यादा दूर नहीं है और इसलिए वो नहीं भागे लेकिन तब तक रायुडू आधी क्रीज पार कर चुके थे। विलियमसन ने आसानी से रायुडू को रन आउट कर दिया।
रायुडू के 79 के स्कोर पर आउट होने के कप्तान धोनी मैदान पर आए। आमतौर पर धीमी शुरुआत करने वाले धोनी ने राशिद के ओवर में चौके के साथ पारी की शुरुआत की। राशिद के 4 ओवर के स्पेल में बिना किसी विकेट के कुल 49 रन आए, जो कि आईपीएल में उनका दूसरा सबसे महंगा स्पेल है। 19वें ओवर में चौके के साथ रैना ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ रैना एक बार फिर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कॉल के 19वें ओवर में तीन चौकों के साथ कुल 14 रन आए। आखिरी ओवर में 11 रन के साथ चेन्नई ने 182 का आंकड़ा छूआ। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य है।