आधे टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब रही शेर, बाकी मैचों में हुई ढेर

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच हारकर किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - May 21, 2018 2:18 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ओपनिंग मैच में 6 विकेट से शानदार जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब से फैंस को काफी उम्मीद थी। नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में शुरुआती 7 में से 5 मैच जीतने वाली पंजाब टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में पूरी तरह से लय खो दी। किंग्स इलेवन टूर्नामेंट के अपने आखिरी 7 मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल कर सकी। रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंजाब टीम के कप्तान ने ट्वीट कर कहा, “टूर्नामेंट के पहले हाफ में हमने कई अच्छे पल देखे और दूसरे हाफ में हम उतना अच्छा नहीं कर रहे।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rishabh-pants-form-hurt-glenn-maxwell-the-most-says-ricky-ponting-714369″][/link-to-post]

Powered By 

मैच खत्म होने के बाद प्रेसेंटेशन के दौरान भी अश्विन ने इसी मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, “आज का दिन खराब था। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए और वहां से वापसी करना मुश्किल था। करुण ने अच्छा स्कोर बनाया लेकिन 20-30 रन कम ही थे। हमने कैच छोड़े। टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में हमारे लिए कुछ सही नहीं हुआ। अप्रैल अच्छा गया लेकिन मई बेहद खराब रहा। अंकित स्थितियों का फायदा उठा रहा था। कैच पकड़े जाने चाहिए थे लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है। पहले हाफ में हम मोहाली में खेल रहे थे। केएल राहुल और क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन मध्य क्रम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। जो हम टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में भारी पड़ा।”


अश्विन ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 10 विकेट से मिली हार के बाद टीम का मनोबल टूट गया था। कप्तान ने कहा, “आरसीबी के खिलाफ मैच में हमे काफी नुकसान हुआ, ना केवल रन रेट बल्कि टीम का मनोबल भी गिर गया। हमने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, सीएसके हमसे बेहतर थी।” अश्विन को उम्मीद है कि टीम अगले सीजन वापसी करेगी।