×

इमरान ताहिर ने नाम किया चार विकेट हाॅल, 161 पर सिमटी कोलकाता

क्रिस लिन ने मैच में 82 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 14, 2019 5:56 PM IST

कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 29वें मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 161/8 रन बनाए। चेन्‍नई के इमरान ताहिर ने मैच में चार विकेट हॉल अपने नाम कर कोलकाता को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया। कोलकाता के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस लिन ने 51 गेंद पर 82 रन की अहम पारी खेली।

क्रिस लिन पिछले मैच में फ्लू के चलते नहीं खेल पाए थे, जबकि दूसरे सलामी बल्‍लेबाज सुनील नरेन हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे। स्‍वस्‍थ होकर चेन्‍नई के खिलाफ मैच में दोनों बल्‍लेबाजी के लिए उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 38 रन जोड़े। हालांकि सुनील नरेन सात गेंद पर महज दो रन बनाकर आउट हुए। नीतीश राणा ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए।

रॉबिन उथप्‍पा इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वो इमरान ताहिर के ओवर में अपनी पहली गेंद पर ही शॉट लगाने के प्रयास में फाफ डुप्‍लेसिस के हाथों कैच आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने 18 और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल ने महज 10 रन बनाए।

TRENDING NOW

पिछले मैच में शुभमन गिल बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में उतरे थे। चेन्‍नई के खिलाफ उन्‍हें सातवें नंबर पर उतारा गया। गिल 20 गेंद पर 15 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। ताहिर के चार विकेट के अलावा शार्दुल ठाकुर न दो और मिशेल सेंटनर ने एक विकेट निकाला।