×

चेन्‍नई, दिल्‍ली के बाद मुंबई ने बनाई प्‍लेऑफ में जगह, टॉप पांच बल्‍लेबाजों में शुमार हुए डी कॉक

विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में अब पांचवें से छठे स्‍थान पर खिसक गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 29, 2019, 09:31 AM (IST)
Edited: May 03, 2019, 09:05 AM (IST)

आईपीएल के 51 वें मुकाबले में बुधवार रात को हैदराबाद को हराकर मुंबई ने प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली। इसके साथ ही चेन्‍नई और दिल्‍ली के बाद अब मुंबई प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। प्‍लेऑफ में बचे एक स्‍थान के लिए इस वक्‍त कोलकाता, पंजाब और हैदराबाद की टीमें दौड़ में हैं। वहीं, बैंगलुरू और राजस्‍थान बाहर हो चुकी हैं। बुधवार रात को मुंबई ने न सिर्फ हैदराबाद पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की बल्कि वो अब अंकतालिका में दिल्‍ली को पछाड़ते हुए दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

इस मैच में मुंबई के सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 58 गेंद पर 69 रन की अहम पारी खेली। इस योगदान के बल पर वो सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बैंगलुरू के कप्‍तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए पांचवें स्‍थान पर आ गए हैं। विराट अब छठे स्‍थान पर खिसक गए हैं।

टीमों की अंकतालिका:

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
चेन्नई 13 9 4 18 +0.209
मुंबई 13 8 5 16 +0.321
दिल्ली 13 8 5 16 _0.096
हैदराबाद 13 6 7 12 +0.653
राजस्‍थान 13 5 7 11 -0.321
कोलकाता 12 5 6 10 +0.100
पंजाब 12 5 7 10 -0.296
बैंगलुरू 13 4 8 9 -0.694

डेविड वार्नर ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए रखा है। मुंबई के खिलाफ मैच में नाबाद 80 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल ऑरेंज कैप सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ने वाले शिखर धवन तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं। जॉनी बेयरस्टो चौथे और क्रिस गेल पांचवें स्थान पर हैं।

ऑरेंज कैप लिस्ट के टॉप 5 बल्लेबाज: 

TRENDING NOW

नाम टीम मैच रन
डेविड वार्नर हैदरबाद 12 692
केएल राहुल पंजाब 12 520
आंद्रे रसेल कोलकाता 12 486
शिखर धवन  दिल्‍ली 13 470
क्विंटन डी कॉक मुंबई 13 462

गेंदबाजों की पर्पल कैप सूची में कोई बदलाव नहीं है।

नाम टीम मैच विकेट
कगीसो रबाडा दिल्ली 12 25
इमरान ताहिर चेन्नई 13 21
श्रेयस गोपाल राजस्‍थान 13 18
युजवेंद्र चहल बैंगलुरू 13 17
दीपक चाहर चेन्नई 13 16