पर्पल कैप धारी युजवेंद्र चहल बोले-हमारे पास वापसी के लिए अब भी 10 मैच हैं
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के खिलाफ मैच में कुल 2 विकेट निकाले।
इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में बैंगलुरू की ओर से खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई की ओर से खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पछाड़कर पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है।
पढ़ें: ‘भाग्यशाली हूं कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट मिले’
सवाई मानसिंह स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में चहल ने राजस्थान के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर दो विकेट लिए थे। इस मैच से पहले चहल और ताहिर के एक समान 6-6 विकेट थे। अब चहल ने अपने विकेटों की संख्या 8 तक पहुंचा दी है।
पढ़ें: Video: मुंबई के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी चेन्नई
इस लिस्ट में श्रेयस गोपाल, कगीसो रबाडा, ड्वेन ब्रावो और सैम कर्रन छह-छह विकेट लेकर क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं।
चहल ने राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे को 22 रन के निजी स्कोर पर जबकि जोस बटलर को 59 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। चहल की उस उलब्धि के बावजूद उनकी टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
बकौल चहल, ‘ इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेना शानदार है। हालांकि हम मैच नहीं जीत सके। अन्य गेंदबाजों के मुकाबले लेग स्पिन गेंदबाजों के पास कई वैरिएशन होते हैं। हम अन्य के मुकाबले सपाट विकेट पर भी गेंद को टर्न करा सकते हैं। ये हमारी लगातार चौथी हार है। लेकिन अभी हमारे पास 10 मैच और हैं। हमारे पास वापसी के मौके हैं। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है।’