पोंटिंग और दादा को पता है कैसे मैच विनर बनाते हैं: शिखर धवन
छह साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है।
दिल्ली की टीम छह साल खराब प्रदर्शन और फिर नाम बदलने के बाद आखिरी आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। रविवार को दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर बैंगलुरू को 16 रनों से मात दे छह साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
साल 2012 में आखिरी बार दिल्ली ने वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद टीम का प्रदर्शन कभी इस तरह का नहीं रहा था कि वह प्लेऑफ में जगह बना पाए। इस साल दिल्ली ने कहानी बदली और वह 12 मैचों में 16 अंक हासिल करते हुए अंतिम-4 में पहुंचने वाली इस सीजन की दूसरी टीम बन गई है।
दिल्ली की इस सफलता में टीम के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा है। बेशक इस सीजन कोलकाता के आंद्रे रसेल और मुंबई के हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी चर्चा में रही है, लेकिन धवन ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो चुप चाप अपने बल्ले से रन बनाते हुए दिल्ली को प्लेऑफ में ले गए। धवन ने अभी तक खेले 12 मैचों में 451 रन बनाए हैं।
देखें :- प्वाइंट्स टैबल
शिखर धवन दिल्ली की सफलता का श्रेय कोचिंग स्टाफ में शामिल दो दिग्गज- सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग को देते हैं। धवन ने कहा, “टीम की सफलता में कोच काफी अहम किरदार निभाते हैं। पोंटिंग और दादा (सौरव गांगुली) के रूप में हमारे पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान रहते हुए अपनी टीमों को सफलता दिलाई है। वह जानते हैं कि किस तरह से रणनीति बनानी हैं। वह जानते हैं कि किस तरह से खिलाड़ी तैयार करने हैं और उन्हें आत्मविश्वास देना है।”
पढ़ें:- आंद्रे रसेल बने IPL के एक सीजन में छक्कों का अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
टीम की सफलता का राज तीनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन है और इसी कारण टीम अंकतालिका में मजबूत स्थिति में बैठी है। उन्होंने कहा, “टीम काफी संतुलित है। टीम की बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों में अच्छे खिलाड़ी हैं। शीर्ष क्रम में भारतीय खिलाड़ी रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ, मैं और कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छा कर रहे हैं। साथ ही विदेशी खिलाड़ियों ने भी अच्छा किया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इशांत शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। यह सफलता पूरी टीम के योगदान का नतीजा है।”
पढ़ें:- मुंबई को लगा झटका, विश्व कप की तैयारियों के चलते स्वदेश लौटा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
पिछले सीजन में शिखर हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन उन्होंने दिल्ली फ्रेंचाइजी में वापसी की जो उनका घर भी है। धवन ने कहा कि दिल्ली वापस आने से उन्हें काफी प्ररेणा मिली। इससे पहले धवन लीग के पहले सीजन में दिल्ली से खेले थे। धवन ने कहा, “टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। मैं इस समय जिस फॉर्म में हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं 11 साल बाद टीम के साथ हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है। टीम अच्छा कर रही है और इससे खुशी में इजाफा हुआ है।”