×

राजस्‍थान के कोच पैडी उपटन बोले- टीम को नहीं मिल पाया है सही काम्बिनेशन

राजस्‍थान इस सीजन में अबतक खेले आठ में से छह मुकाबले हार चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 17, 2019 4:34 PM IST

राजस्थान फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच पैडी उपटन को लगता है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में सही संयोजन नहीं बनने के कारण टीम औसत से खराब प्रदर्शन कर रही है।
राजस्थान को मंगलवार को पंजाब ने हराया जो इस सीजन में टीम की छठी हार है। आठ मैचों में चार अंक के साथ टीम तालिका में सातवें स्थान पर है।

पढ़ें: ‘इस विकेट पर 182 रन का लक्ष्‍य चेज करने योग्‍य था

उपटन ने पंजाब के खिलाफ 12 रन से मैच गंवाने के बाद कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी टीम के तौर पर नहीं चल पा रहे हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आपके सभी 11 खिलाड़ी कभी भी एक साथ फॉर्म में नहीं रहेंगे। आप खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं ताकि वे अपने पैर जमा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम लंबे समय तक लगभग एक जैसी टीम के साथ ही उतरे लेकिन कुछ क्षेत्रों में हमारे खिलाड़ी चल नहीं पाये। हमें सही संयोजन बनाने के लिए टीम में बदलाव करना जरूरी था। मैच में हम गेंद या बल्ले से आखिर के दो ओवरों में पिछड़ रहे हैं।’’

पढ़ें: मुरुगन अश्विन बोले- आर अश्विन ने मेरी काफी मदद की है

उपटन ने कहा कि पंजाब के स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और मुरुगन अश्विन ने उनके बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया जिससे मैच का रूख उनकी ओर मुड़ गया।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों अश्विन (रविचंद्रन और मुरूगन) ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया, लेकिन वे ना तो क्षेत्ररक्षकों से दूर शाट खेल सके ना ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सके। यही वह लम्हा था जब मैच का रूख पंजाब की ओर हो गया।’’