×

'चहल-सुंदर की गेंदबाजी देकर शारजाह के छोट मैदान पर सही लेंथ हासिल करने में मदद मिली'

इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 16, 2020 1:30 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के स्पिनर मुरूगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने कहा कि सही लेंथ पर गेंदबाजी करने से वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे और इसकी सीख उन्हें पिछले मैच में अपनी इस प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों को देखकर ही मिली।

अश्विन ने खतरनाक एरोन फिंच (Aaron Finch) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के विकेट लिए और चार ओवर में केवल 23 रन दिए। किंग्स इलेवन ने गुरुवार को खेला गया ये मैच आठ विकेट से जीता।

इस 30 साल गेंदबाज ने आरसीबी की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 82 रन से जीत के दौरान युजवेंद्र चहल और सुदंर की गेंदबाजी का विश्लेषण किया जिससे उन्हें शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर सही लेंथ हासिल करने में मदद मिली।

अश्विन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गेंद बल्ले पर थोड़ा रुककर आ रही थी। यह सहीं लेंथ पर गेंद करने से जुड़ा था। आरसीबी ने जो पिछला मैच खेला था मैंने उसे देखा था। मैंने इस पर गौर किया था उनके स्पिनर किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं। मैंने उससे सीख ली। मैं सही लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था और जितना संभव हो दोनों तरफ टर्न करना चाहता था। ’’

TRENDING NOW

चहल ने केकेआर के खिलाफ मैच में चार ओवर में 12 जबकि सुंदर ने 20 रन दिए थे। अश्विन ने कहा कि छोटे मैदान पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनौतीपूर्ण है और आपको इसे स्वीकार करना होगा। आपको इससे तालमेल बिठाना होगा और हमने अभ्यास में ऐसा ही किया।’’